जासूसी मामले में चौतरफा घिरा पाक तो अब कर रहा संयम बरतने की अपील

पाकिस्तान ने कहा कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी.

पाकिस्तान ने कहा कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
imran khan

जासूसी मामले में चौतरफा घिरा पाक तो अब कर रहा संयम बरतने की अपील( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

भारत में जासूसी करने के मामले में पाकिस्तान (Pakistan) का झूठ पकड़ा गया है. अब इस मामले को लेकर वह बैकफुट पर आ गया है. पाकिस्तान ने कहा कि उसने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित किए जाने के मद्देनजर पड़ोसी देश के साथ तनाव बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी. उल्लेखनीय है कि भारत ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में रविवार को देश में निषिद्ध करते हुए उन्हें 24 घंटे के अंदर देश छोड़कर जाने का आदेश दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की 3 कार बम विस्फोट की साजिश, सुरक्षा बल अलर्ट

नई दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने बताया था आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के अधिकारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे. पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता आइशा फारुकी ने कहा कि पाकिस्तान की तनाव बढ़ाने की कोई मंशा नहीं है. हमने संयम बरतते हुए प्रतिक्रिया दी है. हालांकि राजनयिक नियमों का उल्लंघन और भारत का लगातार लड़ाकू रवैया क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरा है.

यह भी पढ़ेंः News Nation Exclusive:दिल्ली दंगों के दौरान कपिल मिश्रा जाफराबाद क्यों गए थे

फारुकी ने दोहराया कि पाकिस्तानी अधिकारियों पर लगाए गए आरोप झूठे एवं बेबुनियाद हैं. उन्होंने भारत पर नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के गोलीबारी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ अपना बचाव करने के लिए तत्पर है. उन्होंने चीन एवं भारत के बीच तनाव संबंधी प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकिस्तान चीन एवं भारत की सीमा के पास हालात पर नजर रखे हुए है और उसे उम्मीद है कि यह मामला आपसी सहमति से सुलझा लिया जाएगा. 

Source : Bhasha

pakistan Islamabad
      
Advertisment