logo-image

बैलिस्टिक मिसाइल दाग उत्तर कोरिया ने कहा, 'बास्टर्ड अमेरिकियों' को हमारा तोहफा

परीक्षण के बाद किम जोंग-उन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कर अमेरिका को उसकी आजादी के दिन का तोहफा दिया है।

Updated on: 06 Jul 2017, 08:56 AM

नई दिल्ली:

बुधवार को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण के बाद किम जोंग-उन ने कहा कि उन्होंने ऐसा कर अमेरिका को उसकी आजादी के दिन का तौहफा दिया है।

इतना ही नहीं किम जोंग-उन ने अमेरिका के लिए अपशब्द का भी इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, 'यह मिसाइल 'बास्टर्ड अमेरिकियों' को इंडिपेंडेंस डे पर हमारी ओर से दिया गया तोहफा है।'

स्थानीय मीडिया की माने तो मिसाइल परीक्षण के दौरान किम जोंग उन मौजूद थे। नॉर्थ कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक अमेरिका के लिए ऐसा बोलने के बाद वे खूब हंसे।

उन्होंने आगे कहा, 'अमेरिका की बोरियत खत्म करने के लिए हमें समय-समय पर इस तरह के गिफ्ट भेजने चाहिए।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें