/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/04/virat-kohli-rcb-11.jpg)
Virat Kohli Mohammed Siraj Funny Video ( Photo Credit : Social Media)
Virat Kohli Mohammed Siraj Funny Video : आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हालत बहुत खराब है. टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मुकाबले हार चुकी है. अब आज यानि शनिवार को RCB गुजरात टायटंस के साथ करो या मरो वाला मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी. अहम मुकाबले से पहले सोशल मीडिया पर विराट कोहली और मोहम्मद सिराज का एक फनी वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट और सिराज गिल्टी प्लेजर फूड को लेकर मस्ती करते दिख रहे हैं.
विराट और सिराज का फनी वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर आरसीबी के विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह 'गिल्टी प्लेजर फूड' के बारे में बात करते दिख रहे हैं. इस दौरान कोहली से पूछा गया, तो विराट का जवाब सुनकर वहां मौजूद हर कोई हंसने लगा. कोहली ने कहा, "मैच के बाद कुछ गिल्टी नहीं है, दबा के खा सकते हैं." कोहली का यह जवाब सुन वहां बैठे सभी लोग हंसने लगते हैं. फिर कोहली ने सिराज की तरफ इशारा करते हुए आगे कहा, "ये तेज़ गेंदबाज़ कह रहे हैं, क्योंकि इसको तो 10 या 4 ओवर डालने ही हैं. हमारा मैच तो एक बॉल में भी खत्म हो सकता है. इसलिए हमको देखना पड़ता है कि खा सकते हैं या नहीं."
"Humra match toh 1 ball m bhi khatm ho skta hai" 😭😂
Bro knows his team's batting unit very well🤣🤣#viratkohlipic.twitter.com/ukoVwzOMBk— 𝙒𝙧𝙤𝙜𝙣🥂 (@wrognxvirat) May 3, 2024
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर छाया CSK गर्ल का फीवर, खूबसूरती देख कैमरामैन हुए हैरान
जमकर बोल रहा है विराट कोहली का बल्ला
आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की हालत भले ही खराब हो, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) जमकर रन बना रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले गए 10 मुकाबलों में 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक जड़े हैं. वह इस सीजन 20 छक्के और 46 चौके लगा चुके हैं. आरसीबी के लिए शनिवार रात गुजरात टायटंस के साथ होने वाला मुकाबला काफी अहम है. चूंकि, अगर वह इस मैच को हार जाती है, तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे. ऐसे में फाफ डु प्लेसिस हर हाल में आज बेंगलुरु में जीत दर्ज करना चाहेंगे.
Source : Sports Desk