/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/03/viral-csk-fan-girl-csk-vs-pbks-86.jpg)
viral csk fan girl csk vs pbks ( Photo Credit : Social Media)
CSK Fan Girl : चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अब तक 10 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 मैच जीते हैं और 5 मैचों में हार का सामना किया है. इस तरह टीम अंक तालिका में 5वें नंबर पर बनी हुई है. बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में कैमरामैन ने बीच-बीच में दर्शकों के बीच मौजूद फैन गर्ल्स पर कई बार फोकस किया. इसी बीच चेन्नई की एक बेहद खूबसूरत फैन गर्ल काफी वायरल हो रही है....
मैच के बीच दिखी CSK Fan Girl
चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले में वाइट टॉप में एक फैन गर्ल पर कैमरामैन ने फोकस किया, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गई हैं. इस फैन गर्ल का नाम अनवेशी जैन हैं. वह चेन्नई सुपर किंग्स को सपोर्ट करने एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहुंची थीं. जहां, कैमरामैन ने उन्हें कैप्चर किया और इसके बाद तो मानो हर तरफ इन्हीं की चर्चा है. अनवेशी के एक फैन पेज पर उनकी काफी वीडियो और फोटोज हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
पंजाब और चेन्नई के मैच की बात करें, तो इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 162 रन बोर्ड पर लगाए थे. पंजाब की टीम ने इस लक्ष्य को 18वें ओवर में ही हासिल कर लिया था और 7 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की थी.
चेन्नई के लिए हर मैच है अहम
IPL 2024 रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए अब प्लेऑफ के काफी नजदीक पहुंच गया है. हर मुकाबला टीमों के लिए प्लेऑफ की तरफ एक कदम बढ़ाने जैसा है. चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें, तो ये टीम 10 मैच खेल चुकी है, जिसमें 5 मैच जीते हैं और 5 मैच हारे हैं. इस तरह टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें स्थान पर है. अब टीम के पास 4 लीग मैच खेलने हैं, जिसमें से कम से कम टीम को 3 मैच जीतने होंगे, तभी उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे खुले रहेंगे.
Source : Sports Desk