logo-image

अमेरिकी राजदूत से मिले चीनी विदेश मंत्री छिन कांग

अमेरिकी राजदूत से मिले चीनी विदेश मंत्री छिन कांग

Updated on: 08 May 2023, 08:10 PM

बीजिंग:

चीनी स्टेट कांसुलर, विदेश मंत्री छिन कांग ने सोमवार को पेइचिंग स्थित अमेरिकी राजदूत आर. निकोलस बर्न्‍स से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि चीन, राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा प्रस्तुत आपसी सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सहयोग तथा समान जीत के सिद्धांतों का पालन करते हुए चीन-अमेरिका संबंधों को संभालेगा।

छिन कांग ने कहा कि चीन को आशा है कि अमेरिका गहराई से चिंतन करेगा, चीन के साथ मिलकर द्विपक्षीय संबंधों को दुर्दशा से बाहर निकालेगा और पटरी पर लौटेगा। अमेरिका को चीन की निचली रेखा और लाल रेखा का सम्मान करना चाहिए, चीन की प्रभुसत्ता, सुरक्षा और विकास हितों को कमजोर करना बंद करना चाहिए, विशेष रूप से थाईवान मुद्दे को सही ढंग से संभालना चाहिए, एक-चीन सिद्धांत को खोखला करना बंद करना चाहिए और थाईवान स्वतंत्रता के लिए अलगाववादी ताकतों के समर्थन बंद करना चाहिए। अमेरिका को द्विपक्षीय संबंधों में अप्रत्याशित घटनाओं को शांत और व्यावहारिक तरीके से संभालना चाहिए, ताकि चीन-अमेरिकी संबंधों को सुधारा जा सके।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.