Nepal में सरकार हुई मजबूत, मंत्रालय बंटवारे पर बनी सहमति; गुरुवार को कैबिनेट विस्तार

Nepal Cabinet Expansion News : नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' ( Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ) की सरकार मजबूत हो रही है. सरकार में शामिल सभी दलों ( Nepal ruling coalition ) में सत्ता के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. सभी दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि किस दल के हिस्से में कितने मंत्रालय...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Nepal

Nepal ruling coalition( Photo Credit : Twitter/ANI)

Nepal Cabinet Expansion News : नेपाल में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' ( Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ) की सरकार मजबूत हो रही है. सरकार में शामिल सभी दलों ( Nepal ruling coalition ) में सत्ता के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. सभी दल इस बात पर सहमत हो गए हैं कि किस दल के हिस्से में कितने मंत्रालय आएंगे और कौन मंत्री बनेगा. इसके लिए लंबी बातचीत चली और सभी सहयोगी मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमत हो गए. सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को नेपाल सरकार के कैबिनेट का विस्तार होगा. माना जा रहा है कि प्रचंड के पास सबसे ज्यादा मंत्रालय होंगे.

Advertisment

इन दलों को मिल सकते हैं ये मंत्रालय

सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को होने वाले कैबिनेट विस्तार में सीटों के बंटवारे में नेपाल कॉन्गेंस ( Nepali Congress ) को 8 मंत्रालय मिलेंगे. केंद्रीय माओवादी पार्टी ( Maoist Center ) को 5 मंत्रालय, केंद्रीकृत समाजवादी दल ( Unified Socialist ) और जनता समाजबादी पार्टी ( Janata Samajbadi Party ) को दो - दो मंत्रालय मिलेंगे. इसके अलावा लोकतांत्रिक समाजबादी पार्टी ( Loktantrik Samajbadi Party ), नागरिक उन्मुक्ति पार्टी ( Nagarik Unmukti Party ), आम जनता पार्टी ( Aam Janata Party ), जनमत पार्टी ( Janamat Party ) और नेपाल समाजवादी पार्टी ( Nepal Samajbadi Party ) को नई सरकार में एक-एक मंत्रालय मिलेंगे. जनता समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि जनमत पार्टी को भी राज्यमंत्री का पद मिल सकता है.

ये भी पढ़ें : Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनी एशिया कप की मेजबानी! अब यहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

अभी प्रचंड के पास हैं 16 मंत्रालय

राजेंद्र श्रेष्ठ ने कहा कि किस मंत्रालय का मंत्री कौन होगा, इसपर पूरी तरह से मुहर नहीं लग पाई है. अभी सिर्फ मंत्रालयों की संख्या तय की गई है. हालांकि ये तय है कि प्रधानमंत्री गुरुवार को इस समझौते पर मुहर लगा देंगे. बता दें कि नेपाल सरकार से राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी ( Rastriya Swatantra Party ), राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी ( Rastriya Prajatantra Party - RPP ) और कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ नेपाल-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट सीपीएन-यूएमएल ( Communist Party of Nepal- Unified Marxist Leninist (CPN-UML) ) के अलग होने के बाद से प्रधानमंत्री प्रचंड ( Prime Minister Pushpa Kamal Dahal ) के पास 16 मंत्रालयों का प्रभार है, जिसे वो अपने सहयोगियों में बांट देंगे. 

HIGHLIGHTS

  • नेपाल में कैबिनेट का विस्तार जल्द
  • गुरुवार को हो सकता है विस्तार
  • नेपाली सरकार में शामिल दल समझौते पर पहुंचे
Nepal ruling coalition नेपाल कैबिनेट विस्तार प्रचंड nepal पुष्प दहाल कमल लोकतांत्रिक सरकार नेपाल प्रचंड सरकार
      
Advertisment