Rohit Sharma, Babar Azam( Photo Credit : Social Media)
Asia Cup 2023: एशिया कप की मेजबानी को लेकर बीसीसीआई (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच विवाद खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. अब एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की मेजबानी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बीसीसीआई के सूत्रों के मुताबिक एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में नहीं किया जाएगा. एशिया कप 2023 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) या फिर कतर (Qatar) में खेला जाएगा. हालांकि, एशिया कप 2023 का आयोजन कहां होगा इसपर अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अब एशिया कप पाकिस्तान की मेजबानी में नहीं खेला जाएगा.
एक बार फिर BCCI-PCB आमने-सामने
ऐसा माना जा रहा था कि एशिया कप को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच सब कुछ सही होता नजर आ रहा है, लेकिन यह मामला एक बार फिर गरमा गया है. बीसीसीआई ने साफ कह दिया है कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आती है तो वह इसी साल होने वाले वनडे वर्ल्ड के लिए उनकी टीम भारत नहीं जाएगी. फिलहाल दोनों बोर्ड के बीच सब कुछ सही होता नजर नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के 'कमाईवीर', धोनी-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने कमाए सबसे ज्यादा, जानकर होगी हैरानी
ICC मीटिंग में क्या हुआ?
बुधवार को आईसीसी की मीटिंग हुई. इस मीटिंग में भारत और पाकिस्तान के मसले पर बातचीत हुई है. दरअसल, कयास लग रहे थे आईसीसी के इस मीटिंग में यह चर्चा हुई है कि पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आएगी बल्कि वह अपना मैच बांग्लादेश में खेलेगी. लेकिन आईसीसी ने इन सभी कयासों को खारिज कर दिया है. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी की मीटिंग में इस मुद्दे पर कोई चर्चा तक नहीं हुई है और ना ही आईसीसी ऐसा कोई प्लान बना रही है कि वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले बांग्लादेश में भी खेले जाएंगे. बहरहाल, एशिया कप की मेजबानी अगर पाकिस्तान के हाथों से चली जाती है तो उनके लिए एक बड़ा झटका माना जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत को जवाब देने के लिए पाकिस्तान ने की तैयारी, यहां खेलेगा World Cup 2023 का मैच