NASA ने लॉन्च किया GOES-U सैटेलाइट, मौसम और सौर तूफानों की देगी सटीक जानकारी

NASA GOES-U Satellite: नासा ने बुधवार को मौसम की सटीक जानकारी देने वाले सैटेलाइट गोज-यू को लॉन्च कर दिया. ये सैटेलाइट धरती से 35,700 किसी की ऊंचाई पर धरती की परिक्रमा करेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
NASA Goes U Satellite

NASA Goes U Satellite( Photo Credit : NASA)

NASA GOES-U Satellite: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने बुधवार को कैनेडी स्पेस सेंटर से अपना महत्वाकांक्षी सैटेलाइट गोज-यू (जियोस्टेशनरी आपरेशनल एनवायर्नमेंटल सैटेलाइट यू) को सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया. नासा का ये सैटेलाइल अंतरिक्ष और पृथ्वी पर मौसम के साथ-साथ बड़े सौर तूफानों की निगरानी करेगा. जिससे धरती पर इसकी सटीक जानकारी मिल सकेगी. नासा के इस सैटेलाइट से मौसम से जुड़ी जानकारियां अब तेज और सटीक तरीके से मिल सकेंगी. इस सैटेलाइट को स्पेस एक्स के फाल्कन रॉकेट से लॉन्च किया गया.

Advertisment

ये भी पढ़ें: शराब घोटाला: कम होती नहीं दिख रहीं केजरीवाल की मुश्किलें, कोर्ट ने 3 दिन की CBI रिमांड में भेजा

स्पेसएक्स ने फाल्कन रॉकेट से की गई लॉन्चिंग

नासा के इस उपग्रह गोज-यू को एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने फाल्कन रॉकेट से लॉन्च किया गया. बता दें कि ये उपग्रह राष्ट्रीय समुद्री और वायुमंडलीय प्रशासन (NOAA) और नासा की गोज-आर उपग्रह श्रृंखला में चौथा और आखिरी है. जिसे बुधवार शाम 5:26 बजे फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर के लॉन्च किया गया. बता दें कि इस उपग्रह को अंतरिक्ष की कक्षा में पहुंचने में लगभग दो सप्ताह का समय लगेगा. इसके बाद इसका नाम बदलकर गोज-19 कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जम्मू के डोडा में अब तक 3 आतंकी ढेर, पहाड़ पर छिपे एक आतंकी की तलाश जारी

गोज-यू की लॉन्चिंग पर क्या बोला नासा?

गोज-यू की लॉन्चिंग पर नासा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें नासा ने कहा, "एनओएए का गोज-यू भूस्थैतिक कक्षा की ओर बढ़ रहा है, जहां यह पृथ्वी और अंतरिक्ष में मौसम के अध्ययन में सहायता करेगा. यह वायुमंडलीय गतिविधियों की माप, आकाशीय बिजली की रियलटाइम मैपिंग और मौसम संबंधी खतरों का पता लगाने के लिए सात उपकरणों से सुसज्जित है."

ये भी पढ़ें: Ram Mandir: ‘बिजली के तारों के लिए लगाए गए पाइप से आया पानी’, आचार्य सत्येंद्र दास के दावों को नृपेंद्र मिश्रा ने नकारा

35 किमी की ऊंचाई पर करेगी पृथ्वी की परिक्रमा

इस उपग्रह में नासा ने पहली बार कॉम्पैक्ट कोरोनोग्राफ को शामिल किया है. जो बड़े प्लाज्मा विस्फोटों के लिए सूर्य की सबसे बाहरी परत कोरोना का निरीक्षण भी करेगा, जो भू-चुंबकीय सौर तूफान पैदा कर सकता है. गोज-यू सैटेलाइट धरती से 35,700 किमी की ऊंचाई पर पृथ्वी की परिक्रमा करेगी.

Source : News Nation Bureau

geostationary weather satellites weather and solar storms NASA launches GOES U satellite NASA Goes U Satellite SpaceX Falcon rocket world news in hindi
      
Advertisment