/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/06/indian-flight-39.jpg)
यूक्रेन से वापस लौटते छात्र( Photo Credit : TWITTER HANDLE)
रूस और यूक्रेन के युद्ध के बीच भारत के कई लोग युद्ध स्थल पर फंसे हुए हैं. भारत सरकार ने उन्हें निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया है. इस ऑपरेशन के तहत भारत के 15,920 छात्रों और नागरिकों को वापस निकाल लिया गया है. इस ऑपरेशन की सफलता को सुनिश्चित करने भारत के 4 मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हुए थे. उनमें एक केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल थे. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने ट्वीट किया, "हमने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है."
#OperationGanga: "We have successfully evacuated over 15,920 students via 76 flights," tweets Union Civil Aviation Minister Jyotiraditya M Scindia#RussiaUkraineCrisispic.twitter.com/usOJQGEQsO
— ANI (@ANI) March 6, 2022
ऑपरेशन गंगा की सफलता की चर्चाओं के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर एक आंकड़ा जारी किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि किन सीमाओं से कितने लोगों को निकाला गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया, 'हमने 76 उड़ानों के माध्यम से 15,920 से अधिक छात्रों को सफलतापूर्वक निकाला है.' बता दें कि यूक्रेन के नजदीक के 4 देशों की सीमाओं से लोग निकाले गए हैं.
यह भी पढ़ें :Exclusive: सीएम योगी बोले, मच्छर और माफिया दोनों स्वस्थ्य समाज के लिए हानिकारक हैं
A team from the Embassy of India is stationed in Poltava City to coordinate the safe passage of Indian students stranded in Sumy to Western borders via Poltava: Indian Embassy in Ukraine #OperationGanga
— ANI (@ANI) March 6, 2022
यूक्रेन से अधिकांश भारतीयों को सुरक्षित निकालने के बाद अब सुमी में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार कोशिश कर रही है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने बताया कि सुमी में फंसे भारतीय छात्रों को पोल्टावा के रास्ते पश्चिमी सीमाओं तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए भारतीय दूतावास की एक टीम पोल्टावा शहर में तैनात है.
रोमानिया - 6680 (31 उड़ानें)
पोलैंड - 2822 (13 उड़ानें)
हंगरी - 5300 (26 उड़ानें)
स्लोवाकिया - 1118 (6 उड़ानें)
HIGHLIGHTS
- ऑपरेशन गंगा के तहत 15,920 भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित वापस लाया गया
- 76 उड़ानों के माध्यम से और 4 देशों की सीमाओं से लोग निकाले गए
- भारत के 4 केंद्रीय मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हुए थे