पाकिस्तान में कोरोना वायरस से एक दिन में 100 से अधिक मौत

पाकिस्तान में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई, जबकि संक्रमण के 4,646 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई.

पाकिस्तान में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई, जबकि संक्रमण के 4,646 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
COVID 19

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

पाकिस्तान में पहली बार एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं, जिससे देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,172 हो गई, जबकि संक्रमण के 4,646 नये मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 1,08,317 पहुंच गई. स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में सोमवार को संक्रमण के कारण 105 मौतें हुई, जिसके साथ मृतकों की कुल संख्या 2,172 हो गई.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कोर्ट के आदेश से भर्ती पर रोक लगी, लेकिन विपक्ष कर रहा राजनीति : सतीश द्विवेदी

मंत्रालय ने यह भी बताया कि कम से कम 35,018 मरीज कोरोनाा वायरस के संक्रमण से पूरी तरह से उबर चुके हैं. उसने बताया कि पिछले 24 घंटों में 4,646 नए मरीजों का पता चलने से रोगियों की कुल संख्या 1,08,317 हो गई है. देश के पंजाब प्रांत में अब तक 40,819 मामले, सिंध में 39,555, खैबर-पख्तूनख्वा में 14,006, बलूचिस्तान में 6,788, इस्लामाबाद में 5,785, गिलगित-बाल्तिस्तान में 952 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 412 मामले सामने आए हैं.

यह भी पढ़ें- ICC की बैठक बुधवार को, T20 विश्व कप पर फैसला होने की उम्‍मीद, जानिए क्‍या है संभावना

अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 24,620 परीक्षण किए. पूरे देश में अब तक 7,30,453 परीक्षण किए गए हैं. इस बीच, पूर्व प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है. मरियम की मां और पीएमएल-एन की सांसद ताहिरा औरंगजेब को भी संक्रमित पाया गया है. मां और बेटी दोनों ने खुद को सबसे अलग कर लिया है और पृथकवास में चली गई हैं.

Source : Bhasha

covid-19 corona-virus hindi news
Advertisment