मालदीव की राजनीति में खून-खराबे की शुरुआत, अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर दिनदहाड़े चाकू से हमला

Maldives: मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर राजधानी माले में उस वक्त हमला किया गया जब वह दफ्तर जा रहे थे.

Maldives: मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर राजधानी माले में उस वक्त हमला किया गया जब वह दफ्तर जा रहे थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
general hussain shameem

General Hussain Shameem ( Photo Credit : Social Media)

Maldives: मालदीव की राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. इस बीच देश में खूनी राजनीति की शुरुआत भी हो गई है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम को राजधानी माले में बदमाशों ने चाकू से हमला किया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह की मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) की सरकार द्वारा नियुक्त किए गए मालदीव के अभियोजक जनरल हुसैन शमीम पर बुधवार सुबह राजधानी माले में अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि उनपर हमला किसने और क्यों किया. बता दें कि एमडीपी ही राष्ट्रपति मुइज्जू के खिलाफ महाभियोज ला रही है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सिफर मामले में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को 10 साल की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला?

दफ्तर जाते वक्त किया गया हमला

बताया जा रहा है कि जनरल शमीम पर उस वक्त हमला किया गया जब वह दफ्तर जा रहे थे. तभी एक अज्ञात हमलावर ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में अभियोजक के बाएं हाथ पर चोट लग गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए एडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल शमीम के कार्यालय ने कहा कि उनकी की हालत स्थिर बनी हुई है. पुलिस ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि, "अभियोजक हुसैन शमीम पर शहर की सड़कों पर हमला किया गया है. उसका इलाज एडीके में किया जा रहा है... हमला किसी नुकीली चीज से नहीं किया गया है.''

ये भी पढ़ें: Toshkhana Case: इमरान खान और पत्नी को तोशखाना मामले में मिली 14 साल की कठोर सजा, 1.5 करोड़ का जुर्माना भी लगा

मालदीव की संसद में हंगामा

बता दें कि इससे पहले रविवार को, मालदीव की संसद में अराजक दृश्य देखने को मिला, जब सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई, जिससे मुख्य कार्यवाही बाधित हो गई. इस अभद्र व्यवहार के कई वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. स्थानीय मीडिया द्वारा साझा किए गए ऐसे ही एक वीडियो में, एमडीपी सांसद ईसा और पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम के बीच शारीरिक विवाद देखा जा सकता है, जिसमें शहीम ने ईसा का पैर पकड़ लिया, जिससे वह गिर गए. इस पर ईसा को शाहीम की गर्दन पर लात मारकर और उसके बाल खींचकर जवाब देते देखा जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Maldives Prosecutor Hussain Shameem Maldives Prosecutor General world news in hindi Maldivian Democratic Party Hussain Shameem attacked Maldives
Advertisment