logo-image

पेरिस और आस-पास के इलाकों में सुनी गई धमाके की आवाज, इमारतें हिली

पेरिस और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की तेज आवाज सुनी गई है. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ है.

Updated on: 30 Sep 2020, 04:15 PM

नई दिल्ली :

पेरिस और उसके आस-पास के इलाकों में धमाके की तेज आवाज सुनी गई है. आवाज इतनी तेज थी कि इमारतें हिल गई. लोग घबरा गए. हालांकि यह कोई ब्लास्ट की आवाज नहीं बल्कि फाइटर जेट की आवाज थी जो साउंड बैरियर को पार किया था. 

प्रत्यशदर्शियों के मुताबिक यह आवाज एक लड़ाकू विमान की थी जिसने साउंड बैरियर को पार किया था. उनका कहना है कि आवाज इतनी तेज थी कि इमारतें हिल गईं. किसी भी धुएं या आग की कोई तत्काल रिपोर्ट नहीं थी.

इसे भी पढ़ें:बाबरी विध्वंस केस में बड़ा फैसला- आडवाणी, जोशी, उमा सहित सभी आरोपी बरी

पेरिस पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से आपातकालीन फोन लाइनों को बंद करने का आग्रह करते हुए कहा, 'पेरिस और पेरिस क्षेत्र में बहुत तेज आवाज सुनी गई. यह कोई विस्फोट नहीं था, यह ध्वनि अवरोधक को पार करने वाला एक फाइटर जेट था.'