Advertisment

लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी होंगे भारत में अमेरिका के नए राजदूत

अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी भारत में मौजूदा यूएस राजदूत (Ambassador) केनेथ जस्टर की जगह लेंगे.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Eric Garcetti

व्हाइट हाउस ने ट्वीट कर दी जानकारी.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी को भारत में अमेरिका का नया राजदूत नियुक्त किया है. व्हाइट हाउस ने इस बात की जानकारी दी है. अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट से मंजूरी मिलने के बाद 50 वर्षीय गार्सेटी भारत में मौजूदा यूएस राजदूत (Ambassador) केनेथ जस्टर की जगह लेंगे. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य ब्रैड शेरमेन ने ट्वीट किया, 'मैं दुनिया के सबसे पुराने और सबसे बड़े लोकतंत्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए लॉस एंजिल्स के मेयर एरिक गार्सेटी (Eric Garcetti) के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.' व्हाइट हाउस ने कई अन्य राजदूतों के साथ एरिक गार्सेटी के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि वह 2013 से लॉस एंजिल्स शहर के मेयर रहे हैं और उनके पास शानदार अनुभव है.

केनेथ जस्टर को ट्रंप के कार्यकाल में किया था नियुक्त
लॉस एंजिल्स के मेयर के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके कहा गया- 'आज, राष्ट्रपति ने घोषणा की कि मैं भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में काम करने के लिए उनकी ओर से नामित किया गया हूं. मैं इस भूमिका में सेवा करने के लिए नामांकन स्वीकार करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं.' भारत में अमेरिका के मौजूदा राजदूत केनेथ जस्टर को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समय नियुक्त किया गया था. हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में जस्टर को विदेश संबंधों की परिषद में प्रतिष्ठित फेलो के रूप में नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ेंः अफगान राजदूत ने भारत में कहा, अप्रैल से 3600 लोग मारे गए, 1000 सैनिक शहीद

एरिक के पास है शानदार अनुभव
एरिक इस समय लॉस एंजिलिस मेट्रो के प्रमुख हैं. लॉस एंजिलिस मेट्रो अमेरिकी की दूसरी सबसे बिजली लाइन है. यह अभी 15 नए ट्रांजिट लाइन पर काम कर रही है. इसके साथ ही एरिक सी40 के प्रमुख भी हैं. सी40 दुनिया की 97 सबसे बड़े शहरों का नेटवर्क है, जो जलवायु संबंधित मामलों पर काम करता है. व्हाइट हाउस के अनुसार एरिक ने 12 साल यूएस नेवी रिजर्व कंपोनेंट में बतौर इंटेलीजेंस ऑफिसर की नौकरी भी की है. वह 2017 में लेफ्टिनेंट के पद से रिटायर हुए हैं. उन्‍होंने दक्षिण पूर्व एशिया और उत्‍तर पूर्वी अफ्रीका में मानवाधिकारों पर भी काम किया है.

HIGHLIGHTS

  • 50 वर्षीय गार्सेटी भारत में मौजूदा राजदूत केनेथ जस्टर की जगह लेंगे
  • जस्टर को विदेश संबंधों की परिषद में प्रतिष्ठित फेलो के रूप में नियुक्ति
  • एरिक ने 12 साल यूएस नेवी में बतौर इंटेलीजेंस ऑफिसर की नौकरी भी की
जो बाइडन भारत joe-biden INDIA राजदूत Eric Garcetti ambassador America एरिक गार्सेटी अमेरिका
Advertisment
Advertisment
Advertisment