US-NATO देश बोल रहे झूठ... रूसी सैनिकों का केवल सैन्य ठिकानों पर हमलाः क्रेमलिन

पेसकोव ने रूसी रक्षा मंत्रालय के पिछले बयानों को दोहराते हुए कहा, रूसी सैनिकों ने नागरिक सुविधाओं या आवासीय क्षेत्रों पर हमला नहीं किया है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Dmitry

क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

रूस (Russia) ने दावा किया है कि यूक्रेन में रूसी सैनिक केवल सैन्य ठिकानों पर हमला कर रहे हैं. आरटी की रिपोर्ट के अनुसार क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने पत्रकारों से यह बात कही. क्रेमलिन के प्रवक्ता पेसकोव ने उस खबर पर टिप्पणी करते हुए यह बात कही, जिसमें कहा गया था कि हेग, नीदरलैंड में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICC) यूक्रेन में संभावित युद्ध अपराधों की जांच शुरू करेगा. आईसीसी के एक अभियोजक ने कहा था कि यह मानने का एक उचित आधार है कि यूक्रेन (Ukraine) में कथित युद्ध अपराध और मानवता के खिलाफ अपराध दोनों ही किए जा रहे हैं.

Advertisment

आईसीजे पहुंचा यूक्रेन
कीव द्वारा आईसीसी में रूस के खिलाफ आरोप दायर किए गए हैं. पेसकोव ने कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन द्वारा उसके खिलाफ लगाए गए आरोपों का स्पष्ट रूप से खंडन किया है, जिसमें वह ताजा दावा भी शामिल है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन में प्रतिबंधित क्लस्टर हथियारों और थर्मोबैरिक हथियारों का इस्तेमाल किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रूसी अधिकारी ने इस तरह के दावों को धोखा करार दिया.

यह भी पढ़ेंः 'विश्व गुरु' बनने के लिए प्राचीन गौरव और सच्चाई स्थापित करनी होगी

रूस नहीं बना रहा आवासीय क्षेत्रों को निशाना
आरटी ने बताया कि पेसकोव ने रूसी रक्षा मंत्रालय के पिछले बयानों को दोहराते हुए कहा, रूसी सैनिकों ने नागरिक सुविधाओं या आवासीय क्षेत्रों पर हमला नहीं किया है. अधिकारी ने कहा कि वह यूक्रेन में रूसी सेना द्वारा हताहतों की संख्या पर टिप्पणी नहीं कर सकते. हालांकि उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि कुछ रूसी क्षेत्रों के प्रमुख, जिन्होंने अपने प्रांतों के सैनिकों के हताहत होने की पुष्टि की है, उन्हें ऐसा करने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति की आवश्यकता नहीं थी.

HIGHLIGHTS

  • रूसी हमले पर यूक्रेन के आईसीसी पहुंचने पर पलटवार
  • झूठ फैला रही कीव सरकार, निशाने पर सामरिक ठिकाने
रूस Kremlin russia ICC NATO America नाटो आईसीसी यूक्रेन ukraine अमेरिका
      
Advertisment