logo-image

जापान के अगले पीएम होंगे फुमियो किशिदा, सत्ताधारी पार्टी ने चुना नेता

फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीत लिया है और अब अगले प्रधानमंत्री बनेंगे.जापान का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं.

Updated on: 29 Sep 2021, 12:47 PM

New Delhi:

जापान के पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा ने सत्तारूढ़ पार्टी नेतृत्व का चुनाव जीत लिया है और अब अगले प्रधानमंत्री बनेंगे. बता दें की किशिदा पार्टी के निवर्तमान नेता और प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा की जगह लेंगे, जो पिछले सितंबर में पदभार ग्रहण करने के बाद से केवल एक वर्ष की सेवा के बाद पद छोड़ रहे हैं. लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के नए नेता के रूप में किशिदा का सोमवार को अगला प्रधान मंत्री चुना जाना तय है, जहां उनकी पार्टी और गठबंधन सहयोगी के पास संसदीय बहुमत है जापान का अगला प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल चार उम्मीदवारों में से दो महिलाएं भी थीं. साने ताकाइची और सेको नोडा पिछले 13 साल में देश की पहली महिलाएं हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री पद के चुनाव में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के नेतृत्व के लिए अपनी दावेदारी पेश की है. 

यह भी पढ़े- पंजाब के कैप्टन अमरिंदर क्या कृषि कानून को वापस करा कर बाज़ी पलट पाएंगे ?