/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/11/inbar-liberman-83.jpg)
Israel solider Inbar Liberman ( Photo Credit : Social Media)
Israel Hamas War: दुनिया एक बार फिर दो देशों के बीच युद्ध का सामना कर रही है. इजरायल और हमास के बीच हो रही जंग में कई मासूम अपनी जान गंवा बैठे हैं तो कई बेघर हो गए हैं. इस युद्ध के चलते आर्थिक संकट भी देखने को मिल रहा है. दरअसल युद्ध की शुरुआत हमास की ओर से दागी गईं 5000 मिसाइलों के साथ हुई जो उसने इजरायल पर छोड़ीं. वहीं इजरायल भी अपने ऊपर हुए हमले के बाद ताबड़तोड़ जवाबी हमला कर रहा है. युद्ध के बीच इजरायल की एक खूबसूरत बला चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल 25 वर्षीय महिला सैनिक इन दिनों हमास के लिए सिर दर्द बनी हुई है.
इनबार लीबरमैन नाम की ये खूबसूरत बला हमास के आंतकियों पर किसी मुसीबत की तरह टूट पड़ी है. इस बला की चपेट में अब तक कई आतंकी आ चुके हैं. इनबार लीबरमैन ने कई आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है. यही वजह है कि इजरायली खूबसूरत बला की काफी चर्चा हो रही है. दुनियाभर में लोग इनबार लीबरमैन की बहादुरी के चर्चे कर रहे हैं.
समुदाय के लोगों को हमास के हमले से बचाया
इनबार लीबरमैन इजरायल की एक बहादुर महिला सैनिक है. इबा ने हमास की ओर से किए जा रहे हमलों के अपने समुदाय के लोगों को ना सिर्फ बचाया बल्कि हमास के 24 से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया. इनबार ने अकेले पांच आतंकियों को सामने से गोली मारी है. यही वजह है कि इनबार लीबरमैन को लेकर ना सिर्फ इजरायल बल्कि दुनियाभर के सैनिकों का जोश हाई है.
इजरायली जनता की हीरो बनी इबा
इजरायल इस वक्त युद्ध से जूझ रहा है. यही वजह है कि देश नागरिक इन दिनों सेना की ओर से की जा रही कार्रवाई को लेकर काफी अलर्ट हैं. इस बीच इबा के हौसल और हिम्मत ने हर किसी को मुरीद बना लिया है. आलम यह है कि इजरायल की जनता इनबार लीबरमैन को किसी हीरो से कम नहीं समझ रही. बल्कि कई लोग सोशल मीडिया पर इनबार को इजरायली हीरो ही बुला रहे हैं.
यह भी पढ़ें - इजरायल ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर की बमबारी, हमास इंजीनियरों का है ट्रेनिंग
गाजा पट्टी से थोड़ी दूरी पर है इबा
इनबार इस वक्त गाजा पट्टी से ही कुछ किलोमीटर दूरी पर अपने साथियों के साथ है. यहां से वो हमास के आतंकियों को चुन-चुन कर मौत के घाट उतार रही है. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शनिवार को जैसे ही हमास की ओर से हमला किया गया तो धमाकों की अवाज सुनते ही इनबार हरकत में आई और अपने आस-पास के लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया.
इसके बाद इनबार ने अपने सैन्य साथियों की मोर्चा बंदी शुरू की. किस सैनिक को कहां पर रहना है और कैसे हमला करना है इसकी रणनीति बनाने में भी इबा ने अहम रोल निभाया. जैसे हमास के आतंकी उस इलाके के करीब पहुंचे जहां इबा और उसके साथी मौजूद थे. इनबार ने अपनी रणनीति के साथ उस पर हमला करना शुरू कर दिया. आतंकियों और इनबार के साथियों के बीच चार घंटे तक मुठभेड़ चली. आखिरकार इनबार और उनके साथियों ने 25 आतंकियों को मार गिराया.
HIGHLIGHTS
- इजरायल और हमास युद्ध में हीरो बनी 25 साल की खूबसूरत इनबार
- हमास के दो दर्जन आतंकियों को उतारा मौत के घाट
- इनबार ने अकेले ही पांच आतंकियों को किया ढेर