इजरायल ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर की बमबारी, हमास इंजीनियरों का है ट्रेनिंग सेंटर

इजरायल ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर की बमबारी, हमास इंजीनियरों का है ट्रेनिंग सेंटर

इजरायल ने गाजा की इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर की बमबारी, हमास इंजीनियरों का है ट्रेनिंग सेंटर

author-image
Prashant Jha
एडिट
New Update
university

इस्लामिक यूनिवर्सिटी ( Photo Credit : सोशल मीडिया)

हमास के हमले के बाद इजरायल अब आर पार करने के मूड में दिख रहा है. इजरायली सेना गाजा पट्टी को ध्वस्त करने का प्लान तैयार कर लिया है. इजरायली वायुसेना ने गाजा में एक इस्लामिक यूनिवर्सिटी पर हमला किया है. इजरायली एयरफोर्स का दावा है कि ये यूनिवर्सिटी में हमास इंजीनियरों की ट्रेनिंग दी जा रही थी. हमास के निशाने पर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी हैं.  हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध में अभी तक दोनों देशों के 2000 हजार से अधिक नागरिकों की मौत हो चुकी है. फिर भी दोनों देशों के बीच युद्ध तेज होता जा रहा है. हमास तो आईएसआई से भी खूंखार हो गया है. हमास के लड़ाके रिहायशी इलाके में भी मिसाइलें और रॉकेट लॉन्चर से हमले कर रहे हैं. इसमें कई निर्दोष लोगों की जान जा रही है. 

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Israel-Palestine conflict Israel-palestine Israel Palestine war Israel Palestine Israel Israel News israel news today Israel-Palestine Clash India-Israel Israel Embassy blast case
      
Advertisment