/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/14/hamas3-72.jpg)
Israel Hamas War update( Photo Credit : social media )
Israel Hamas War: हमास से जारी खूनी संघर्ष के बीच इजरायल में फंसे भारतीयों को वापस लाने का सिलसिला जारी है. भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की है. इसके तहत इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों की वतन वापसी कराई जा रही है. आपको बता दें कि शुक्रवार को 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था भारत पहुंचा. वहीं, आज 235 भारतीयोंं का एक और जत्था राजधानी पहुंच चुका है. इस दौरान विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह भारतीयों का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
इजरायल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने को लेकर एयर इंडिया की दूसरी फ्लाइट शुक्रवार की शाम करीब 5.35 बजे तेल अवीव के उड़ान भरी थी. इजरायल में करीब 18000 भारतीयों के फंसे होने की आशंका है. भारत सरकार ने बुधवार को ‘ऑपरेशन अजय’ की शुरुआत की थी. विदेश मंत्री एस जयशंकर के अनुसार, भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर वे प्रतिबद्ध हैं.
ये भी पढ़ें: Weather Update: यूपी में बारिश तो पहाड़ों पर होगी बर्फबारी, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट
212 नागरिकों का पहला जत्था शुक्रवार को पहुंचा
आपको बता दें कि 212 नागरिकों का पहला जत्था शुक्रवार सुबह पहुंच चुका है. इजरायल से भारतीय नागरिकों की वापसी को लेकर पहली उड़ान गुरुवार देर शाम रवाना हुई. बेन गुरियन एयरपोर्ट से फ्लाइट 212 लोगों को लेकर निकली. ये शुक्रवार सुबह दिल्ली पहुंची. आपको बता दें कि भारत सरकार उनकी वापसी का खर्च उठा रही है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को बताया कि इजरायल में लगभग 18000 भारतीय रह रहे हैं.
#OperationAjay | Second flight carrying 235 Indian nationals from Israel, lands at Delhi airport pic.twitter.com/9FpzFAXDMS
— ANI (@ANI) October 14, 2023
बीते 7 दिन से जारी है जंग
गौरतलब है कि हमास ने बीते शनिवार सुबह इजरायल पर 5000 रॉकेट से हमला कर दिया. इस हमले में इजराइल के 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई. वहीं हजारों लोग घायल हुए. इस हमले के बाद इजराइल ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. इसमें हमास के सैंकड़ों लोग के मारे जाने की सूचना है. वहीं हजारों लोग घायल हुए. दोनों के बीच बीते सात दिनों से युद्ध जारी है. इजरायल लगातार हमास पर हमले कर रहा है.
HIGHLIGHTS
- शुक्रवार को 212 भारतीय नागरिकों का पहला जत्था भारत पहुंचा
- 235 भारतीयोंं का एक और जत्था राजधानी पहुंच चुका है
- इजरायल में लगभग 18000 भारतीय रह रहे हैं