प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगी कांग्रेस : शिवराज सिंह चौहान
फिलीपींस में चक्रवाती तूफान से मरने वालों की संख्या 30, सात लापता
थाईलैंड-कंबोडिया सीमा पर तनाव के बीच भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
अरमान मलिक का सॉन्ग 'वाइब उंदी' आउट, मुख्य जोड़ी ने मचाया धमाल
बांग्लादेश वायु सेना विमान दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 34
मालेगांव विस्फोट केस: 31 जुलाई को एनआईए सुना सकती है फैसला, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के वकील बोले- 'उम्मीद, सत्य की होगी जीत'
मालदीव दौरा: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति, पूर्व राष्ट्रपति और संसद अध्यक्ष से की मुलाकात
30 साल बाद बनेगा यह खतरनाक योग, इन राशियों की बढ़ेगी मुसीबत, समय रहते हो जाएं सतर्क
'शादी कर लो, बूढ़ी हो रही हो', आखिर जरीन खान को किसने दी ये सलाह?

चीन-पाकिस्तान से भारत के रिश्ते रहेंगे 'तनावपूर्ण', US से दखल की अपील

यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी ( USIC ) ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि साल 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)  के पास हुए हिंसक झड़प’ को लेकर आने वाले दिनों में भी भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे.

यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी ( USIC ) ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि साल 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)  के पास हुए हिंसक झड़प’ को लेकर आने वाले दिनों में भी भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे.

author-image
Keshav Kumar
New Update
Indias relations with China

अमेरिका में भारत और चीन संबंधों के तनावपूर्ण रहने का अनुमान( Photo Credit : फाइल फोटो)

अमेरिका में भारत और चीन संबंधों के तनावपूर्ण रहने का अनुमान जाहिर किया गया है. यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी ( USIC ) ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि साल 2020 में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC)  के पास हुए हिंसक झड़प’ को लेकर आने वाले दिनों में भी भारत और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण बने रहेंगे. USIC ने भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के संभावित संकट पर भी चिंता जताई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में अमेरिका से दखल देने की अपील भी की गई है.

Advertisment

कांग्रेस की एक सुनवाई के दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सामने खतरों के संबंध में अपना सालाना आकलन रिपोर्ट पेश करते हुए मंगलवार को यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी ने कहा कि भारत और चीन दोनों के बीच विवादित वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी बॉर्डर पर सैन्य मौजूदगी बढ़ाने से दोनों परमाणु शक्तियों के बीच सशस्त्र टकराव का खतरा बढ़ता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि यह स्थित अमेरिकी नागरिकों और हितों के लिए सीधे तौर पर खतरनाक हो सकता है.  

भारत में आतंकी हमलों को पाकिस्तान का सहयोग

USIC ने अमेरिकी सांसदों से कहा कि भारत और चीन के बीच संबंध 2020 में हिंसक संघर्ष के मद्देनजर तनावपूर्ण बने रहेंगे. पिछले गतिरोध से पता चलता है कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर निरंतर टकराव में तेजी आने की आशंका है. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच विवाद भी चिंता का विषय बना है. रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का भारत विरोधी आतंकवादी संगठनों का सहयोग करने का एक लंबा इतिहास रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस बात की संभावना अधिक है कि पाकिस्तान की ओर से किसी भी उकसावे के प्रति सैन्य कार्रवाई किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें - ISI के हनी ट्रैप में बना पाकिस्तान का मोहरा, वायुसेना का जवान गिरफ्तार

शांति और सौहार्द्र पर हमेशा रहा है भारत का जोर 

दूसरी ओर भारत ने लगातार इस बात पर जोर दिया है कि द्विपक्षीय संबंधों के समग्र विकास के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति और सौहार्द्र महत्वपूर्ण है. भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख सीमा पर पैंगोंग झील इलाके में पांच मई 2020 को हिंसक झड़प के बाद  गतिरोध शुरू हुआ था. दोनों देशों ने धीरे-धीरे वहां हजारों सैनिकों और भारी हथियारों के साथ अपनी मौजूदगी बढ़ा दी है. हालांकि, भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख विवाद को सुलझाने के लिए अब तक 15 दौर की सैन्य वार्ता की है. इस वार्ता कि मुताबिक दोनों देशों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण छोर से और गोगरा क्षेत्र में पीछे हटने की प्रक्रिया पूरी की.

HIGHLIGHTS

  • अमेरिका में भारत और चीन संबंधों के तनावपूर्ण रहने का अनुमान 
  • भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह के संभावित संकट की चिंता
  • पाकिस्तान के किसी भी उकसावे के प्रति सैन्य कार्रवाई की संभावना
PM Narendra Modi पीएम नरेंद्र मोदी भारत-चीन संबंध आतंकवाद वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC Dispute यूनाइटेड स्टेट्स इंटेलिजेंस कम्युनिटी भारत-पाकिस्तान संबंध Indias relations with China and Pakistan USIC appeals US intervention Pakistan backs Terrorism
      
Advertisment