Australia में भारतीय मूल का शख्स रेप का दोषी करार,  5 कोरियाई महिलाओं से किया था दुष्कर्म

Korean women rape case in Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति बालेश धनखड़ को रेप का दोषी पाया गया था. धनखड़ पर आरोप था कि उसके सिडनी में पांच कोरियाई महिलाओं को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Indian origin man convicted of raping 5 Korean women in Australia

Indian-origin man convicted of raping 5 Korean women in Australia( Photo Credit : फाइल पिक)

Korean women rape case in Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति बालेश धनखड़ को रेप का दोषी पाया गया है. धनखड़ पर आरोप था कि उसने सिडनी में पांच कोरियाई महिलाओं को पहले नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश किया और फिर उनके साथ दुष्कर्म किया. लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बालेश धनखड़ एक राजनीतिक रूप से सक्रिय व्यक्ति है और उसके एक नहीं बल्कि पांच-पांच कोरियाई महिलाओं को अपने प्रेम के जाल में फंसाया और उनको नशे में करके उनके साथ दुष्कर्म जैसी जघन्य घटना को अंजाम दिया. डाउनिंग सेंटर में जिला अदालत ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद धनखड़ को दोषी करार दिया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया

बालेश धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी का पूर्व अध्यक्ष था

सिडनी हेराल्ड न्यूज पेपर की एक रिपोर्ट के अनुसार बालेश धनखड़ ऑस्ट्रेलिया में ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ द बीजेपी का पूर्व अध्यक्ष था. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि धनखड़ ने एक हिडन कैमरे का जरिए कोरियाई महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटना को रिकॉर्ड भी किया. मीडिया रिपोर्ट में बालेश को सिडनी की हिस्ट्री का अब तक का सबसे खराब रेपिस्ट माना गया है. सोमवार को जब वहां की अदालत ने अपना फैसला सुनाया तो धनखड़ रोने लगा. जानकारी के अनुसार धनखड़ ने कोरियाई महिलाओं को अपने जाल में फंसाने के लिए उनसे झूठ बोला था कि उसका अपनी पत्नी से संबंध टूट चुका है और अब वह अकेला है. हालांकि धनखड़ को दोषी ठहराए जाने के समय उसकी पत्नी भी रो पड़ी. उसने अपने पति का पक्ष भी लिया. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather Update: देश के 13 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, जानें दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम

वीडियो में धनखड़ के कई अन्य महिलाओं के साथ संबंध की बात उजागर हुई 

आपको बता दें कि 2018 में पुलिस ने ऐसे कई वीडियो बरामद किए थे, जिसमें धनखड़ के कई अन्य महिलाओं के साथ संबंध की बात उजागर हुई थी. ऐसे ही एक वीडियो में धनखड़ बेहोश मिलाओं के साथ रेल करता हुआ नजर आया था.

HIGHLIGHTS

  • ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय के एक व्यक्ति बालेश धनखड़ को रेप का दोषी पाया गया था
  • बालेश धनखड़ पर आरोप था कि उसने सिडनी में पांच कोरियाई महिलाओं का रेप किया
  • डाउनिंग सेंटर में जिला अदालत ने पूरे मामले की सुनवाई के बाद धनखड़ को दोषी करार दिया है
Balesh Dhankhar Korean women rape case Korean women rape case in Australia
      
Advertisment