logo-image

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया

Kedarnath Dham: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आज यानी मंगलवार को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए हैं. भक्तों अब अगले 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे

Updated on: 25 Apr 2023, 08:23 AM

New Delhi:

Kedarnath Dham: भारत ही नहीं पूरी दुनिया में प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट आज यानी मंगलवार को भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए हैं. भक्तों अब अगले 6 महीने तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. कपाट खुलने के बाद ढोल बजाकर जश्न मनाया गया. जानकारी के अनुसार आज सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के कपाट पूरे विधि विधान के साथ खोले गए. इस दौरान मंदिर को फूलों से सजाया गया है. इस अवसर पर 10 हजार से ज्यादा भक्त मौजूद थे. हालांकि मौसम में खराबी के चलते राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वहीं नहीं पहुंच सके.

पौराणाकि परंपरा और रीति रिवाज के अनुसार मंदिर के कपाट खोलने से पहले सुबह तड़के बाबा की पंचमुखी मूर्ति का श्रंगार किया गया और भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई. इसके बाद मंदिर परिसर में पंचमुखी डोली को लाया गया. फिस प्रशासन मंदिर कमेटी की मौजूदगी में सील बंद कपाट को खोल दिया गया. इसके साथ ही भोले शंकर बाबा अपने धाम में विराजमान हुए. वहीं, कपाट खुलते ही पूरा परिसर भोले बाबा जयकारों से गूंज उठा.

Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, मंदिर को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...