भारत को दान दिए 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप अगले हफ्ते भेजेगा अमेरिका

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि उनका देश भारत को दान में दिए 100 वेंटीलेटर्स (Ventilators) की पहली खेप अगले हफ्ते भेजने के लिए तैयार है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Modi-Trump

दोनों नेताओं में काफी देर हुई फोन पर बातचीत.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई बातचीत के दौरान बताया कि उनका देश भारत को दान में दिए 100 वेंटीलेटर्स (Ventilators) की पहली खेप अगले हफ्ते भेजने के लिए तैयार है. व्हाइट हाउस (White House) ने बताया कि ट्रंप ने मंगलवार को मोदी से बात की और दोनों नेताओं ने जी7 (G-7) सम्मेलन, कोविड-19 से निपटने और क्षेत्रीय सुरक्षा के मुद्दों पर चर्चा की. व्हाइट हाउस ने टेलीफोन पर हुई बातचीत के बारे में बयान जारी कर बताया, 'राष्ट्रपति को घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि अमेरिका अगले हफ्ते भारत को दान में दिए 100 वेंटीलेटर्स की पहली खेप भेजने के लिए तैयार है.' इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा था कि उनकी उनके 'मित्र' ट्रंप से गर्मजोशी के साथ और सार्थक बातचीत हुई. बातचीत के दौरान ट्रंप ने इस साल फरवरी में भारत की यात्रा को याद किया.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः अलग और अजीब सा साल है 2020, Video शेयर कर जानें क्‍यों अक्षय कुमार ने कही यह बात

जी-7 पर हुई बात
उन्होंने कहा, 'हमने जी-7 की अमेरिका की अध्यक्षता के लिए उनकी योजनाओं, कोविड-19 वैश्विक महामारी और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.' प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत-अमेरिका चर्चाओं की मजबूती और गहराई कोविड-19 के बाद की वैश्विक संरचना में एक महत्वपूर्ण स्तंभ होगी. ट्रंप ने जी-7 समूह की अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और समूह का दायरा बढ़ाने की इच्छा से अवगत कराया ताकि भारत सहित महत्वपूर्ण देशों को इसमें शामिल किया जा सके. बयान में कहा गया है, 'इस परिप्रेक्ष्य में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका में आयोजित होने वाले अगले जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए निमंत्रण दिया.'

यह भी पढ़ेंः Google के पूर्व सीएफओ पैट्रिक पिचेट बने Twitter के नए बोर्ड चेयरमैन

और मसले भी शामिल रहे बातचीत में
मोदी ने ट्रंप के 'रचनात्मक और दूरदर्शी रूख' की सराहना की और कहा कि कोविड-19 के बाद दुनिया की बदली हकीकत को ध्यान में रखते हुए इस तरह का विस्तारित मंच जरूरी होगा. मोदी ने कहा कि भारत, अमेरिका और अन्य देशों के साथ मिलकर प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए काम करके खुश होगा. बयान में कहा गया कि मोदी ने 'अमेरिका में चल रही आंतरिक अशांति' पर चिंता जाहिर की और स्थिति के जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, 'दोनों नेताओं ने दोनों देशों में कोविड-19 की स्थिति, भारत-चीन सीमा पर स्थिति और विश्व स्वास्थ्य संगठन में सुधार की जरूरत जैसे मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया.'

Source : Bhasha/News Nation Bureau

covid-19 Donald Trump Corona Epidemic PM Narendra Modi Ventilators
      
Advertisment