/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/13/kuwait2-76.jpg)
Kuwait Fire News( Photo Credit : ani )
कुवैत अग्निकांड को लेकर में अब मौत का आंकड़ा 49 तक पहुंच गया है. वहीं इस हादसे में मरने वाले भारतीयों की तदात 40 से 42 तक पहुंच चुकी है. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि लोग अपनी जान भी बचा पाए. धुएं के कारण कई लोगों का दम घुट गया. भारतीयों के अलावा मरने वालों की लिस्ट में पाकिस्तानी और नेपाली नागरिक भी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सबसे अधिक केरल के लोग हैं. शवों के बुरी तरह से जल जाने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी. अब धीरे-धीरे शवों की पहचान हो रही है. मरने वालों की लिस्ट सामने आ चुकी है.
ये भी पढ़ें: Kuwait Fire: कुवैत अग्निकांड में 40 भारतीयों की मौत, दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर और ई-मेल आईडी
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने अपने विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन को कुवैत भेजा है. यहां पर वे घायलों के इलाज और भारतीयों को मिलने वाली मदद की समीक्षा करेंगे. कुछ शवों की पहचान को लेकर डीएनए (DNA) टेस्ट का सहारा लिया जा रहा है. अब जितने लोगों की पहचान हुई है, उनकी लिस्ट सामने आ चुकी है. आइए जानते हैं कि केरल से कौन-कौन थे. जिनकी इस हादसे में मौत हो गई.
1. आकाश एस नायर (23 साल): यह केरल के पंडालम से थे. बीते छह वर्षों से कुवैत में रहते थे.
2. अमरुद्दीन शमीर (33 साल): वह कोल्लम पोयापल्ली के निवासी थे. वे यहां पर ड्राइवरी कर रहे थे.
3. स्टेफिन अब्राहम सबू (29): अब्राहम कोट्टायम के रहने वाले थे. वे पेशे से इंजीनियर थे
4. केआर रंजीत (34): केआर रंजीत कुवैत में 10 सालों से रह रहे थे. वे यहां पर स्टोर कीपर थे.
5. केलू पोनमलेरी (55): केलू पोनमलेरी एक प्रोडक्शन इंजीनियर थे. उनका घर कासरगोड में था.
6. पीवी मुरलीधरण: बीते 30 वर्ष से कुवैत में रह रहे थे. वे कंपनी में सीनियर सुपरवाइजर थे.
7. साजन जॉर्ज: कुवैत में केमिकल इंजीनियर थे.
8. लुकोस (48): बीते 18 सालों से कुवैत में काम कर रहे थे.
9. सजू वर्गीज (56): सजू वर्गीत कोन्नी के निवासी थे.
10. थोमस ओमन: वे तिरुवला से थे के निवासी थे और काफी से कुवैत में थे.
11. विश्वास कृष्णन: वे कन्नूर के रहने वाले थे, कुवैत में नौकरी रह रहे थे.
12. नूह: मल्लपुरम के थे.
13. एमपी भहुलायान: मल्लपुरम के थे.
14. श्रीहरि प्रदीप: कोट्टायम के थे.
15. मैथ्यू जॉर्ज
अन्य भारतीय: थॉमस जोसेफ, प्रवीण माधव, भूनाथ रिचर्ज रॉय आनंद, अनिल गिरि, मोहम्मद शरीफ, द्वारकाधीश पटनायक, विश्वास कृष्णन, अरुण बाबू, रेमॉन्ड, जीसस लोपेज, डेनी बेबी करुनाकरण
आपको बता दें कि अपनों की तलाश में जुटे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये है +965-65505246. भारतीय दूतावास का कहना है कि सभी संबंधित लोगों से अपडेट जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते हैं. भारतीयों के लिए दूतावास हरसंभव मदद प्रदान करने को लेकर प्रतिबद्ध है. भारतीय दूतावास का कहना है कि वह आवश्यक कार्रवाई को लेकर कुवैती कानून प्रवर्तन अधिकारियों, अग्निशमन सेवा और स्वास्थ्य विभाग से संपर्क साध रहा है.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us