/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/13/kuwait-57.jpg)
Kuwait building fire( Photo Credit : ani)
कुवैत की एक इमारत में भीषण आग लगने के बाद 51 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में सबसे अधिक 40 भारतीय हैं. जांच में सामने आया है कि आग लगने के बाद छह मंजिला इमारत धुएं से भर गई. इस कारण लोगों का दम घुटने लगा, जिसके कारण कई मौतें हुईं. यह इमारत कुवैत के मंगाफ शहर में स्थित है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सुबह इमारत की रसोई में आग लगी. इस इमारत में बड़ी संख्या में कर्मचारी काम करते थे. दर्जनों लोगों को तो बचा लिया गया. मगर कई लोग आग के जाल से बाहर नही निकल पाए. कई लोगों का धुएं में दम घुट गया. अग्निकांड में जिनकी जान गई, उनमें से अधिकतर भारतीय थे. इस हादसे में 50 से अधिक लोगों घायल हुए. ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
ये भी पढ़ें: J&K Terrorist Attack: डोडा में कत्लेआम मचाने वाले 4 आतंकियों का स्केच जारी, सूचना देने पर मिलेंगे ₹20 लाख
उधर, घटना को देखते हुए भारतीय दूतावास सक्रिय हो चुका है. एबेंसी ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. वहीं ई-मेल एड्रेस भी दिया है. कुवैत सरकार ने इस हादसे के लिए प्रॉपर्टी मालिक को जिम्मेदार ठहराया है. सरकार का कहना है कि लालच और लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ. कुवैत सरकार ने जांच के बाद प्रॉपर्टी मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई का अदेश दिया है.
🔔 Embassy of India, Kuwait- Updated Contact Numbers: 24x7 Whatsapp Helpline Numbers & Email IDs. pic.twitter.com/QBEULh5vBg
— India in Kuwait (@indembkwt) September 14, 2023
पीएम मोदी ने जताया दुख
बड़ी संख्या में भारतीयों की मौत को लेकर देश में शोक की लहर है. पीएम मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है. उनका कहना है 'मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के संग है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों. इस मामले पर कुवैत में भारतीय दूतावास हालात पर नजर बनाए हुए है. वह प्रभावितों की मदद को लेकर यहां के अधिकारियों के संग मिलकर काम कर रहा है.
हर मुमकिन सहायता देने का आश्वासन दिया
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हर मुमकिन सहायता देने का आश्वासन दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखित संदेश दिया कि आग लगने की घटना से काफी दुख हुआ है. जान गंवाने वाले परिवारों को लेकर उन्होंने शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की वे कामना करते हैं. कुवैत अग्निकांड को लेकर पीएम ने एक हाईलेवल मीटिंग बुलाई है. उन्होंने PM राहत कोष से मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये मदद की घोषणा की है. पीड़ितों की सहायता को लेकर विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत निकल चुके हैं.
Source : News Nation Bureau