Advertisment

तालिबान के साये में काबुल का कैसा रहा पहला दिन

साल 2002 से पहले जब तालिबान ने अफगानिस्तान को कब्जे में लिया था, आतंकवादियों ने शरिया कानून के एक संस्करण का अभ्यास किया, जिसमें व्यभिचार करने पर पत्थर मारना, चोरी करने पर अंगों को काटना और 12 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना शामिल

author-image
Ritika Shree
New Update
taliban spokperson

तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है. अफगान सरकार ने पूरी तरह से तालिबान के आगे घुटने टेक दिए हैं. तालिबान को सत्ता सौंपने के लिए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया है. वे अफगान से ताजिकिस्तान चले गए हैं. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. तालिबानी लड़ाके काबुल के कुछ हिस्सों में भी घुस आए हैं. तालिबान के नेताओं ने कहा कि हमारे लड़ाके काबुल में लूट और अराजकता को रोकने के लिए घुस रहे हैं. वही तालिबान की छत्रछाया में अफगानिस्तान का पहला दिन बेहद असंतोषजनक दिखा, सड़कों में गाड़ियां तो चल रही है लेकिन लोगो में एक अजीब सी खामोशी और दुःख दिख रहा है, कुछ लोगों के सामान उनके साथ सड़क पर पड़े हुए है, तालीबानी सैनिको ने जगह जगह तैनाती कर के रखा है.

यह भी पढ़ेः क्या अफगानिस्तान में तालिबान सरकार को मान्यता देगा चीन? जानें जवाब

साल 2002 से पहले जब तालिबान ने अफगानिस्तान को कब्जे में लिया था, आतंकवादियों ने शरिया कानून के एक संस्करण का अभ्यास किया, जिसमें व्यभिचार करने पर पत्थर मारना, चोरी करने पर अंगों को काटना और 12 साल से अधिक उम्र की लड़कियों को स्कूल जाने से रोकना शामिल था. तालिबान के एक अधिकारी को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि इस तरह की सजा देने का निर्णय अदालतों पर निर्भर होगा. तालिबान ने हाल के दिनों में जिन क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है, उन क्षेत्रों की रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि महिलाओं को पहले से ही बिना पुरुष साथी के अपने घरों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है और कुछ महिला कर्मचारियों को बताया गया था कि उनकी जगह नौकरी अब पुरुष करेंगे. इन इलाकों की महिलाओं को भी बुर्का पहनने को कहा जा रहा है.

यह भी पढ़ेः अफगान संकट पर ब्रिटेन की संसद की बैठक बुलाई जाएगी

100 से अधिक दिनों से जारी संघर्ष के बाद तालिबान ने अफगान पर अपना अधिकार जमा लिया है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, तालिबान कमांडरों का कहना है कि उन्होंने अफगान राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. खबर आ रही है कि राष्ट्रपति निवास के बाद तालिबानी आतंकियों ने NDS जेल पर भी कब्जा करके कैदियों को रिहा कर दिया. तालिबानियों के बढ़ते दबाव के बीच अफगान से बाहरी लोगों के निकलने की होड़ मच गई है. खबरों के मुताबिक अफगानिस्तान में इन दिनों माहोल काफी खराब हो चुका है. लोग अपनी जान बचाने के लिए पलायन कर रहे हैं. जिसको जहां ठीक लग रहा है उस देश की फ्लाइट पकड़ी जा रही है. तालिबानियों ने कई शहरों को अपने कब्जे में ले रखा है. ऐसे में अफगानी नागरिकों का चिंतित होना लाजमी है.

HIGHLIGHTS

  • कुछ महिला कर्मचारियों को बताया गया था कि उनकी जगह नौकरी अब पुरुष करेंगे
  • 100 से अधिक दिनों से जारी संघर्ष के बाद तालिबान ने अफगान पर अपना अधिकार जमा लिया है
  • महिलाओं को भी बुर्का पहनने को कहा जा रहा है

Source : News Nation Bureau

taliban-takeover-afghanistan taliban afghanistan Kabul 1st Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment