युद्ध के बीच शांति की उम्मीद : आज होगी रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता

युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच वार्ता की पहल शांति की उम्मीद जगाती है.

युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच वार्ता की पहल शांति की उम्मीद जगाती है.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
president ukraine and russia

यूक्रेन और रूस के राष्ट्रपति( Photo Credit : News Nation)

रूस-यूक्रेन युद्ध के ग्यारह दिन बीत चुके हैं. भीषण युद्ध जारी है. युद्ध के 12वें दिन दोनों देशों के प्रतिनिधमंडल तीसरे दौर की वार्ता करने जा रहे हैं. तीसरे दौर की वार्ता सोमवार, 7 मार्च को होगी. रूस-यूक्रेन के बीच तीसरे दौर की वार्ता पर विश्व भर की निगाहें लगी हैं. दुनिया के बड़े देश दोनों देशों के युद्ध को समाप्त होना देखना चाहते हैं. शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर कई देश लगे भी हुए है. फिलहाल, युद्ध के बीच दोनों देशों के बीच वार्ता की पहल शांति की उम्मीद जगाती है.

Advertisment

सोमवार को होने वाली वार्ता की पुष्टि दोनों देशों ने की है. यूक्रेन के वातार्कारों में से एक डेविड अरहामिया ने कहा, “तीसरे दौर की वार्ता सोमवार को होगी.” इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति की टीम के वार्ताकारों ने कहा, “हम रूस के लोगों से पुष्टि की प्रतीक्षा कर रहे हैं. हमारा प्रस्ताव 7 मार्च के लिए है.”

यह भी पढ़ें : जलेंस्की का बयान, रूस के लोगों को गुलामी और आजादी में से चुनना होगा  

उक्रेइंस्का प्रावदा ने बताया कि दोनों देशों के बीच दूसरे दौर की वार्ता 3 मार्च को हुई थी. दूसरे दौर की वार्ता के दौरान, यूक्रेनी और रूसी पक्ष युद्ध स्थलों से नागरिकों को निकालने के लिए संयुक्त रूप से मानवीय गलियारे देने के सहमत हुए थे.

5 मार्च को यूक्रेन के अस्थायी रूप से कब्जे वाले क्षेत्रों के लिए एकीकरण मंत्री, इरीना वीरेशचुक ने कहा कि रूसी सेना मारियुपोल और वोल्नोवाखा से निकासी मार्गो पर गोलीबारी जारी रखे हुए थी और रूस से समझौतों का पालन करने का आह्वान किया.

युद्ध के दौरान यूक्रेन में भारत समेत विश्व के कई देशों के नागरिकों को सुरक्षित निकालना कठिन हो गया है. भारत के करीब 20 हजार छात्र औऱ नागरिक यूक्रेन में रह रहे थे. भारत सरकार ने अपने अधिकांश नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है.

russia ukraine war Hope for peace in the midst of war war and peace third round of talks to be held on Monday
Advertisment