logo-image

करजई ने लंदन में शरीफ से मुलाकात की, पाक-अफगान के साझे भविष्य पर की चर्चा

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनके लंदन स्थित आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली.

Updated on: 12 Jan 2020, 11:28 AM

highlights

  • शरीफ नवंबर में अपने भाई शहबाज शरीफ के साथ लंदन आए थे.
  • शरीफ अदालत के आदेश के बाद से यहां अपना इलाज करा रहे हैं.
  • शरीफ के बेटों- हुसैन और हसन नवाज ने करजई का स्वागत किया.

नई दिल्ली:

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनके लंदन स्थित आवास पर मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. शरीफ यहां अपना इलाज करा रहे हैं. डॉन न्यूज के अनुसार, शरीफ के बेटों- हुसैन और हसन नवाज ने एवनफील्ड हाउस में शनिवार को करजई का स्वागत किया. करजई से शरीफ की बैठक के दौरान उनके भाई और पीएमएल-एन के अध्यक्ष शहबाज शरीफ और उनके बेटे भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ेंः जम्मू कश्मीर पर मची रार के बीच अमेरिका ने जताई चिंता, जबकि पाकिस्तान कर रहा ये काम

शरीफ से मुलाकात कर जाहिर की खुशी
उनके आवास के बाहर करजई ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं अपने भाइयों- आदरणीय मिया साहिब और शहबाज शरीफ साहिब से मुलाकात कर खुश हूं.' उन्होंने कहा कि वे यहां शरीफ का हालचाल जानने आए थे. करजई ने कहा, 'मेरे पाकिस्तान दौरों पर और उनके अफगानिस्तान दौरों पर वे बहुत दयालु थे. उनके अच्छे स्वास्थ्य को देखकर मैं खुश था.' पीएमएल-एन के सूत्रों ने कहा कि नवाज शरीफ ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए करजई का आभार जताया.

यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: घंटों चली त्राल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर जताया आभार
शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, 'मैंने हमेशा से कहा है कि हमारे सुख और दुख साझा हैं और चुनौतियों के बावजूद पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान का भविष्य जुड़ा हुआ है.' पाकिस्तान सरकार और कोर्ट ने उनके स्वास्थ्य के आधार पर उन्हें विदेश जाने की अनुमति देने के बाद नवाज शरीफ 19 नवंबर 2019 को अपने भाई शहबाज शरीफ के साथ लंदन आए थे.