युद्ध के बीच हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को किया रिहा, चरमपंथी संगठन ने मानवीय कारणों का दिया हवाला

हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा कर दिया है. दोनों नागरिकों के रिलीज के बाद हमास ने अमेरिका के लिए बड़ी बात कही है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Hamas releases two American hostages

इजराइल फिलिस्तीन युद्ध( Photo Credit : SOCIAL MEDIA)

इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इजराइल लगातार हमास के आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने और उन्हें नष्ट करने की कोशिश कर रहा है और इसके जवाब में हमास भी इजराइल पर हमले कर रहा है. इस युद्ध में अब तक 4000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. हमास के हमले के कारण इजराइल में 1400 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि 3800 से ज्यादा लोग घायल हैं. वहीं, हमास की बात करें तो इजराइल के हमले से 35,00 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और 13,000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

Advertisment

हमास ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया

इजराइल हमास आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन अबतक इजराइल प्रयास में ही लगा है. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि हमास के आतंकियों ने दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है. संगठन की सशस्त्र शाखा के प्रवक्ता अबू उबैदा ने कहा है, हमास द्वारा बंधक बनाई गई एक अमेरिकी मां और बेटी को "मानवीय कारणों से" रिहा कर दिया गया है. प्रवक्ता उबैदा ने कहा कि रिहाई कतरी मध्यस्थता प्रयासों के जवाब में थी और "अमेरिकी लोगों और दुनिया को यह साबित करने के लिए थी कि बाइडेन और उनके फासीवादी प्रशासन द्वारा किए गए दावे झूठे और निराधार हैं."

इस खबर को भी पढ़ें- ऑपरेशन अजय के तहत 1200 भारतीय आए वापस, गाजा में अब भी फंसे हैं इतने लोग

क्या हमास फिलिस्तीनियों को मार रहा है?

इधर, इजराइल दावा कर रहा है कि गाजा में जो भी नागरिक में मारे जा रहे हैं, इसमें हमास के आतंकियों की हाथ है. इजरायली डिफेंस फोर्स के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल पीटर लर्नर ने दावा किया है कि गाजा से कई मिसफायर रॉकेट दागे गए हैं. उन्होंने कहा कि 450 से ज्यादा रॉकेट मिसफायर होकर गाजा में ही गिरे. जिसके चलते कई फिलिस्तीनी इसके शिकार बने हैं. इजराइल सिर्फ आतंकियों को निशाना बना रहा है और हमारा निशाना सिर्फ आतंकी हैं.

Source : News Nation Bureau

hamas vs israel hamas israel Israel Palestine Israel Israel Palestine war Hamas Israel Vs Palestine Israel-palestine Hamas attack
      
Advertisment