परिवारों के लिए बेहतर असिस्टेंट फीचर्स शुरू कर रहा गूगल

गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वह एक और अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी.

गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वह एक और अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी.

author-image
Ritika Shree
New Update
Google

Google( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गूगल ने परिवारो के लिए नए असिस्टेंट फीचर्स की घोषणा की है, जिनमें बेहतर प्रसारण, घंटी अनुस्मारक (बेल रिमाइंडर) और बच्चों के लिए नई कहानियां और खेल शामिल हैं. गूगल ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट किया जाएगा. फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा, जिसका परिवार के सदस्य जवाब दे सकते हैं. लोकप्रिय फैमिली बेल रिमाइंडर का अब हिंदी सहित आठ नई भाषाओं में विस्तार किया जाएगा. गूगल अब यूजर्स को स्वचालित रूप से परिवार के सदस्यों को विभिन्न कार्यों के लिए याद दिलाएगा. उदाहरण के तौर पर यह याद दिलाने में मदद करेगा कि किसी को पौधों को पानी देना है या फिर बच्चों या किसी सदस्या को घर की सफाई करनी है. पिछली गर्मियों से, परिवारों को संगठित रहने में मदद करने के लिए 2 करोड़ से अधिक फैमिली बेल्स का उपयोग हुआ है. गूगल के इस नये फीचर्स से हमें कुछ भी याद रखने के लिए सोचना नहीं पङेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Twitter के इस फीचर के जरिए एक दूसरे को भेज सकेंगे पैसे

गूगल ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि वह एक और अत्यधिक अनुरोधित सुविधा को शुरू करने जा रहे हैं, जो कि एक ही समय में कई घरेलू उपकरणों पर फैमिली बेल्स रिंग की सुविधा प्रदान करेगी. असिस्टेंट के साथ नई कहानियां और गेम भी जुड़ने जा रहे हैं, जिन्हें यूजर्स स्मार्ट डिस्पले या एंड्रॉएड डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं. गूगल हमेशा अपने नए और असाधारण फिचर्स के साथ साथ लोगों की सुविधाओं का भी ध्यान रखता है, और ये रोजमर्रा के जीवन का एक जरुरी हिस्सा है, किसी विषय की जानकारी हो या बच्चों की पढ़ाई, गूगल हमेशा एक क्लिक के साथ तैयार मिलता है. 

यह भी पढ़ेंः Facebook मार्केटप्लेस ने 1 अरब से अधिक यूजर्स का आंकड़ा पार किया

HIGHLIGHTS

  • गूगल ने मदर्स डे (9 मई) पर वैश्विक स्तर पर नए असिस्टेंट फीचर को रोल आउट करेगा
  • फैमिली ब्रॉडकास्ट फीचर अब असिस्टेंट को स्मार्टफोन पर मैसेज भी भेजेगा
  • फैमिली बेल रिमाइंडर का अब हिंदी सहित आठ नई भाषाओं में विस्तार किया जाएगा

Source : IANS/News Nation Bureau

Google features new features google assistant more easier families reminders
      
Advertisment