Good News: दक्षिण अफ्रीका में टला ओमिक्रोन का खतरा ! पाबंदियों में ढील  

अब द. अफ्रीका से राहत भरी खबर आई है. दक्षिण अफ्रीका से ओमिक्रोन वैरिएंट का चरम या पीक अब निकल चुका है. ओमिक्रॉन केसों में कमी आने के बाद अब देश से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है.

author-image
Pradeep Singh
New Update
south africa

दक्षिण अफ्रीका( Photo Credit : News Nation)

कोरोना (Corona virus) का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ( Omicron) सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका ( South Africa) में सामने आया था. और देखते ही देखते दुनिया भर में दहशत का दूसरा नाम बन गया. विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के मुताबिक अब तक 90 से अधिक देशों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. ओमिक्रॉन ने दक्षिण अफ्रीका में भारी तबाही मचाई. लेकिन अब द. अफ्रीका से राहत भरी खबर आई है. दक्षिण अफ्रीका से ओमिक्रोन वैरिएंट का चरम या पीक अब निकल चुका है. ओमिक्रॉन केसों में कमी आने के बाद अब देश से नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है.

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल के दिनों में कोरोना और ओमिक्रोन की वजह से अस्‍पताल में भर्ती होने वालों की संख्‍या में पहले के मुकाबले काफी कमी आई है. 25 दिसंबर को खत्‍म हुए सप्‍ताह के दौरान इस बात को देखा गया है कि जहां इससे पहले के सप्‍ताह में देश में 127753 मामले सामने आए थे वहीं इस बार ये 89781 थे. 

यह भी पढ़ें: Covid खतरे के बीच दुनियाभर के देश 2022 के स्वागत के लिए तैयार

एक बयान में कहा गया है कि मरीजों की संख्‍या में आई कमी के बाद दूसरी बीमारियों से ग्रसित मरीजों के रूटिन चैकअप की सुविधा को भी दोबारा बहाल कर दिया गया है. बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी के दौरान करीब 35 लाख मामले दर्ज किए गए जिसमें से करीब 90 हजार मरीजों की मौत भी हो गई थी. जानकारों का कहना है कि जल्‍द ही ओमिक्रोन वैरिएंट कोरोना के डेल्‍टा वैरिएंट की जगह ले लेगा और इसके मामलों में भी जबरदस्‍त तेजी आएगी.    

भारत में भी ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. यहां पर अब तक 1200 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक महाराष्‍ट्र और दिल्‍ली में हैं. आपको बता दें कि पूरी दुनिया में कोरोना महामारी के अलावा ओमिक्रोन की दहशत भी साफतौर पर देखी जा सकती है. ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका में लगातार कोरोना के मामलों में बेतहाशा तेजी देखने को मिली है. दुनिया के कई देशों ने अपने यहां पर पाबंदियों को दोबारा बढ़ा दिया है.  

HIGHLIGHTS

  • ओमिक्रॉन सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था
  • दक्षिण अफ्रीका से ओमिक्रोन वैरिएंट का चरम अब निकल चुका है
  • ओमिक्रॉन केसों में कमी आने के बाद नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है

 

easing of restrictions South Africa omicron corona-virus Omicron threat averted in South Africa
      
Advertisment