म्यांमार में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ जुंटा की कड़ी कार्रवाई, फिर मारे गए 10

उत्तर में कैले और तजे कस्बों में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Myanmar

लोकतंत्र समर्थकों का सैन्य जुंटा के खिलाफ बढ़ता जा रहा गुस्सा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

म्यांमार (Myanmar) में सुरक्षा बलों ने सैन्य तख्तापलट (Coup) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर फिर कड़ी कारवाई की, जिसमें कई लोग मारे गए. इस बीच सत्तारूढ़ जुंटा (Junta) के प्रवक्ता ने नेपीता में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई का बचाव किया. ऑनलाइन समाचार साइट और सोशल मीडिया पर जारी रिपोर्ट में कहा गया कि यांगून से करीब 100 किलोमीटर पूर्वोत्तर में स्थित बागो में सरकारी सुरक्षा बलों और पुलिस की कार्रवाई में कम से कम चार लोग मारे गए. ‘बागो वीकली जर्नल ऑनलाइन’ ने बताया कि शहर के मुख्य अस्पताल में उसके एक सूत्र के अनुसार, इस कार्रवाई में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है.

Advertisment

सुरक्षा बल लगातार कर रहे घातक बलप्रयोग
सुरक्षा बलों ने इस सप्ताह तीसरी बार प्रदर्शनकारियों पर घातक बलप्रयोग किया है. सेना ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को अपदस्थ कर एक फरवरी को तख्तापलट किया था. देश के उत्तर में कैले और तजे कस्बों में प्रदर्शनकारियों पर की गई कार्रवाई में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. सुरक्षा बलों पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ग्रेनेड और मोर्टार जैसे हथियारों का इस्तेमाल करने का आरोप है. देशभर में अधिकतर प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहे और प्रदर्शनकारियों ने सविनय अवज्ञा का मार्ग अपनाया.

यह भी पढ़ेंः भारत-चीन वार्ता में पूर्वी लद्दाख के बाकी सैनिकों की वापसी पर जोर

अब तक 614 लोकतंत्र समर्थक मारे गए
कई सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शुकवार को भी कई स्थानों पर सुरक्षा बलों ने हिंसा का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन में हताहत हुए लोगों का रिकॉर्ड रखने वाले संगठन ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ ने बताया कि प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई में बृहस्पतिवार तक कम से कम 614 लोग मारे गए हैं. ब्रिगेडियर जनरल जॉ मिन तुन ने प्रदर्शनकारियों पर स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यदि ऐसा हुआ होता, तो कुछ ही घंटों में 500 लोग मारे गए होते. उन्होंने ‘असिस्टेंट एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ द्वारा बताई गई मृतक संख्या को गलत बताया और कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार मरने वालों की संख्या 248 है और 16 पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं.

HIGHLIGHTS

  • म्यांमार में जारी है सैन्य जुंटा और लोकतंत्र समर्थकों में संघर्ष
  • हालिया संघर्ष में सैन्य जुंटा ने मरवाए 10 लोकतंत्र समर्थक
  • बीते 48 घंटों में 614 लोगों के मारे जाने का दावा
म्यांमार killed Agitation Military Junta Murder Myanmar Coup Myanmar Democracy Supporters सशस्त्र संघर्ष सैन्य जुंटा आंदोलन लोकतंत्र समर्थक सैन्य शासन
      
Advertisment