श्रीलंका में  विदेशी मुद्रा भंडार ढहा, 420 रुपये पेट्रोल तो 400 रुपये लीटर बिक रहा है डीजल 

श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की.

author-image
Pradeep Singh
एडिट
New Update
srilanka

श्री लंका में आर्थिक संकट( Photo Credit : News Nation)

श्रीलंका की अर्थव्यवस्था डांवाडोल है. विदेशी मुद्रा भंडार ढह गया है. देश राजनीतिक संकट के साथ ही आर्थिक संकट से भी जूझ रहा है.  देश में खाद्यान संकट के साथ जरूरी चीजों की कमी से जूझ रहा है. चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं. श्रीलंका ने मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 24.3 प्रतिशत और डीजल की कीमतों में 38.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की. श्रीलंका विदेशी मुद्रा भंडार की कमी के कारण भीषण आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जिसके चलते यह बढ़ोतरी की गई.

Advertisment

पड़ोसी देश में 19 अप्रैल के बाद ईंधन कीमतों में यह दूसरी बढ़ोतरी है. इसके साथ ही सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ऑक्टेन 92 पेट्रोल की कीमत 420 रुपये (1.17 डॉलर) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 400 रुपये (1.11 डॉलर) प्रति लीटर होगी, जो अब तक का उच्चतम स्तर है.

यह भी पढ़ें : विधानसभा में योगी और अखिलेश के बीच तकरार, मुलायम के पुराने बयान की याद दिलाई

भारत की प्रमुख तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की श्रीलंकाई सहायक कंपनी लंका आईओसी ने भी ईंधन की खुदरा कीमतों में वृद्धि की है. एलआईओसी के सीईओ मनोज गुप्ता ने कहा, ‘‘हमने सिलोन पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (सीपीसी) की बराबरी करने के लिए कीमतें बढ़ाई हैं.’’ सीपीसी श्रीलंका में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी है.

Sri Lanka Foreign exchange reserves collapsed Petrol-Diesel Price In Sri Lanka
      
Advertisment