Oman Firing: ओमान की मस्जिद के पास गोलीबारी, चार लोगों की मौत; पाकिस्तान ने की हमले की निंदा

Oman Firing: ओमान की राजधानी मस्कट में वादी अल-कबीर मस्जिद के पास गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

Oman Firing: ओमान की राजधानी मस्कट में वादी अल-कबीर मस्जिद के पास गोलीबारी हो गई. गोलीबारी में चार लोग मारे गए और कई घायल हो गए. पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. हमले का मकसद अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

author-image
Publive Team
New Update
Oman Police

Oman Police ( Photo Credit : Social Media)

ओमान में एक मस्जिद के पास गोलीबारी हो गई है. गोलीबारी में चार लोगों की मौत हुई है. पुलिस का कहना है कि हमले में कई लोग घायल हो गए हैं. घटना मंगलवार सुबह की है. हमला राजधानी मस्कट के वादी अल-कबीर मस्जिद के पास शूटिंग हुई है. मस्जिद में शिया समुदाय का एक कार्यक्रम चल रहा था. गोलीबारी के बाद पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है. हमला किसने किया है, इसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है. हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मस्जिद मे गोलीबारी होते ही अफरा -तफरी मच गई. लोगों ने भागकर पास की इमाम अली मस्जिद में पनाह ली.  

Advertisment

पढ़ें विश्व की अन्य खबरें- US: ‘मजबूत संबंध का इस्तेमाल करके पुतिन से कहकर रूस-यूक्रेन युद्ध बंद करवाए भारत’, अमेरिका ने की अपील

ओमानी पुलिस का कहना है कि वे स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षात्मक उपाय अपना रहे हैं. उन्होंने एक्स पर कहा कि अधिकारी घटना के कारणों को उजागर करने के लिए काम कर रहे हैं. जांच जारी है. हमले का मकसद भी अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 

पढ़ें विश्व की अहम खबरें- भगवान जगन्नाथ की कृपा से बच गई डोनाल्ड ट्रंप की जान...जानिए ISKCON के उपाध्यक्ष ने क्या दिया बयान

घायलों से मिलने पहुंचे पाकिस्तानी राजदूत
विदेशी मीडिया रिपोर्ट की मानें तो हमले में कुछ पाकिस्तान के नागिरक घायल हुए हैं. ओमान में पदस्थ पाकिस्तान के राजदूत घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायलों से मुलाकात की. पाकिस्तान ने हमले की कड़ी निंदा की है. इसके अलावा, अमेरिकी दूतावास ने भी अपने नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया है, दूतावास का कहना है कि सभी लोग सतर्कता बरतें. बता दें, ओमान का क्राइम रेट बहुत अधिक कम है. यहां ऐसे हमले नहीं देखे जाते हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Oman shooting Oman Firing Muscat mosque attack Wadi Al-Kabir shooting Oman crime news mosque attack Shia community Oman safety Oman Firing News in hindi
      
Advertisment