Advertisment

US: ‘मजबूत संबंध का इस्तेमाल करके पुतिन से कहकर रूस-यूक्रेन युद्ध बंद करवाए भारत’, अमेरिका ने की अपील

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को रोकने के लिए अमेरिका ने भारत से अपील की है कि वे रूस के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों का उपयोग करें. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने यह अपील की है.

author-image
Publive Team
New Update
Matthew Miller

Matthew Miller( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

रूस और यूक्रेन में लंबे समय से युद्ध जारी है. ऐसे में भारत से अमेरिका ने अपील की है कि वे रूस के साथ अपने ऐतिहासिक संबंध का इस्तेमाल करके रूस-यूक्रेन को रुकवा दें. यह अपील अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर की है. मिलर ने कहा कि भारत और रूस के संबंध बहुत पुराने हैं. दोनों देशों के मजबूत और ऐतिहासिक संबंधों के बारे में सभी को जानकारी है. इसलिए हम चाहते हैं कि भारत रूस के साथ अपने रिश्तों का इस्तेमाल करे और राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करें. भारत पुतिन से बात करके युद्ध रुकवाए और दुनिया में शांति स्थापित करे.

मिलर ने मंगलवार को कहा कि भारत पुतिन से कहे कि वे यूएन चार्टर का सम्मान करें. पुतिन से भारत कहे कि वे यूक्रेन की क्षेत्री संप्रभुता का भी सम्मान करे. भारत रूस के साथ-साथ हमारा भी अहम सहयोगी है. हम चाहते हैं कि भारत रूस को समझाए. 

व्हाइट हाउस भी भारत से कर चुका है अपील
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरीन जीन पियरे ने भी कुछ दिन पहले भारत से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि हमें लगता है कि रूस के साथ भारत के घनिष्ठ संबंध हैं. भारत के पास वह क्षमता है कि वे रूस को युद्ध रोकने के लिए मना सकते हैं. हालांकि, अंतिम फैसला पुतिन का ही होगा. पुतिन ने युद्ध शुरू किया था और अब वही युद्ध को रोकेंगे. 

पीएम मोदी का रूस दौरा
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही रूस के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने रूस राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की थी. पांच साल बाद मिले दोनों दोस्तों ने एक दूसरे को गले लगाकर मजबूत रिश्तों का दुनिया भर में संदेश दिया. द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, पीएम मोदी ने पुतिन को शांति की सीख दी थी. इस दौरान, पुतिन ने पीएम मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान- ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल, से सम्मानित भी किया था. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के रूस दौरे की आलोचना की थी. उनका कहना था कि इस कदम से शांति प्रयासों को झटका लगेगा। अमेरिका ने भी इस यात्रा को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. 

https://whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

russia ukraine war UN Charter Matthew Miller Ukraine Crisis Vladimir Putin pm modi russia visit Modi-Putin meeting Order of St Andrew the Apostle india russia relations US appeal to India
Advertisment
Advertisment
Advertisment