logo-image

चीन के जंगल में आग बुझाने गए 24 दमकल कर्मियों की गई जान

दक्षिण-पश्चिम चीन में दूर-दराज पहाड़ों के आसपास जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के कम से कम 24 कर्मियों की मौत हो गई

Updated on: 02 Apr 2019, 09:35 AM

नई दिल्ली:

दक्षिण-पश्चिम चीन में दूर-दराज पहाड़ों के आसपास जंगलों में लगी आग को बुझाने के प्रयास में दमकल विभाग के कम से कम 24 कर्मियों की मौत हो गई है. ‘चीन डेली’ ने ‘पीएलए डेली’ के हवाले से कहा कि दमकल कर्मी दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत के लिआंगशान यी स्वायत्त क्षेत्र में शनिवार को भड़की आग बुझाने के लिए मौके पर भेजे गए थे.

यह भी पढ़ें ः अफगानिस्तान : तालिबान ने उत्तर में नाका चौकियों पर किया हमला, 5 की मौत

सिचुआन प्रांत के लिआंगशान यी स्वायत्त क्षेत्र के अधिकारियों के अनुसार, हवा की दिशा के अचानक बदलने से आग के बढ़ने के कारण रविवार दोपहर से करीब 30 लोगों को कोई अता-पता नहीं है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि 689 लोगों को वहां से विस्थापित किया गया है. आपातकाल प्रबंधन मंत्रालय द्वारा भेजी एक टीम बचाव कार्य में मदद के लिए लियांगशान के मूली काउंटी पहुंच गई है.