logo-image

अफगानिस्तान : तालिबान ने उत्तर में नाका चौकियों पर किया हमला, 5 की मौत

आतंकवादी फरार होने से पहले अपने साथ 6 सैनिकों को भी बंधक बनाकर ले गए

Updated on: 02 Apr 2019, 09:12 AM

काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक अधिकारी ने बताया कि तालिबान (Taliban) ने सारी पुल प्रांत में दो नाका चौकियों पर हमला किया इस दौरान करीब घंटा भर चली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 5 जवान मारे गए. प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला अमानी ने बताया कि प्रांत के सोजमा काला जिले पर हमला रविवार देर रात हुआ. यह लड़ाई सोमवार सुबह तक चली जिसमें 2 जवान घायल भी हो गए. उन्होंने बताया कि आतंकवादी फरार होने से पहले अपने साथ 6 सैनिकों को भी बंधक बनाकर ले गए.

यह भी पढ़ें- उत्तर कोरियाई नेता किम के सौतेले भाई की हत्या में शामिल संदिग्ध महिला अगले महीने होगी रिहा

जिनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. अतिरिक्त बलों के पहुंचने पर नाका चौकियों पर दोबारा कब्जा कर लिया गया. फिलहाल किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अमानी ने घटना के लिए तालिबान को जिम्मेदार ठहराया है.

अफगानिस्तान हमले की पीएम मोदी ने की निंदा, जताया दुख, देखें VIDEO