/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/21/blast-31.jpg)
पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका( Photo Credit : फाइल फोटो)
पाकिस्तान के कराची में यूनिवर्सिटी गेट के बाहर गुलशन-ए-इकबाल के पास बड़ा धमाका हुआ. चार मंजिला इमारत में हुए इस ब्लास्ट में तीन लोगों को मौत हो गई. धमाके में 15 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है. धमाके के कारणों की जांच की जा रही है.
4-5 people have reportedly been injured after an explosion at a 4-storey building opposite the Karachi University Maskan gate in Gulshan-e-Iqbal. The police are determining the nature of the blast: Pak Media
— ANI (@ANI) October 21, 2020
यह भी पढ़ेंः चीनी रवैये के सामने QUAD होगा मजबूत, अमेरिका भारत के साथ
दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इमरान खान पर विरोधी दल भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का करीबी होने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं सेना की कठपुतली होने का आरोप लग रहा है. पाकिस्तान के हालात इस वक्त भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. यहां की जनता इमरान सरकार से खासी नाराज है. कोई इमरान को नालायक वजीर-ए-आजम कह रहा है तो कोई उन्हें डरपोक इंसान बता रहा है जो हर बात पर आर्मी की वर्दी के पीछे छिप जाता है.
यह भी पढ़ेंः विदेश समाचार FATF से पाकिस्तान को मिलेगा बड़ा झटका, ग्रे लिस्ट में रहेगा बरकरार
पाकिस्तान की इमरान सरकार के खिलाफ 11 विपक्षी दल एक साथ आ गए हैं. इन्होंने इमरान खान के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. पिछले दो दिनों में ही गुजरांवाला और कराची में बड़ी रैलियां आयोजित की गई. इसमें नेताओं ने मंच से इमरान सरकार को जमकर कोसा. रैली में इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
Source : News Nation Bureau