Israel-Iran War Live: अब ईरान के इस दोस्त देश ने इजरायल पर किया हमला, तेल अवीव में बजने लगे सायरन
इजरायली हमले में मारे गए सैन्य कमांडर्स-न्यूक्लियर साइंटिस्ट समेत 60 लोगों का अंतिम संस्कार करेगा ईरान
उत्तराखंड : 29 जून को अत्यधिक बारिश की संभावना, सीएम धामी ने पीसीएस परीक्षार्थियों से की अपील
शाहदरा हत्या प्रकरण: परिजनों से मिलने पहुंचे विधायक अनिल गोयल, बोले- बख्शे नहीं जाएंगे आरोपी
हरियाणा की कलाकार ने लगाए अभिनेता उत्तर कुमार पर यौन शोषण के आरोप, थाने में दी शिकायत
Breaking News: उत्तराखंड में भारी बारिश से दरकने लगे पहाड़, भूस्खलन के चलते ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे बंद
एनसीआर में दो दिनों का येलो अलर्ट, इस सप्ताह बारिश के साथ तापमान में रहेगी गिरावट
237 रन बनाकर भी हार गई MI, आखिरी गेंद पर सीटल ऑर्कस ने मारी बाजी, हेटमायर ने खेली तूफानी पारी
कनाडाई प्रधानमंत्री ने अमेरिका के साथ व्यापार वार्ताओं को बताया 'जटिल'

Elon Musk: Twitter से इस्तीफा देंगे एलन मस्क, एक महिला होंगी नई सीईओ

Elon Musk : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ (Twitter CEO) के लिए एक महिला को चुन लिया है.

Elon Musk : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ (Twitter CEO) के लिए एक महिला को चुन लिया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Elon Musk

Elon Musk( Photo Credit : File Photo)

Elon Musk : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के सीईओ और अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने पद को छोड़ने की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने ट्विटर के नए सीईओ (Twitter CEO) के लिए एक महिला को चुन लिया है. हालांकि, अभी तक उन्होंने नए सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है. नई सीईओ अगले 6 हफ्ते में कंपनी की जिम्मेदारी संभालेंगी. एलन मस्क ने खुद इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP Nikay Chunav 2023 Live: गाजियाबाद के मतदान केंद्र पर डाले फर्जी वोट! हंगामे पर लाठचार्ज

एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार की देर ट्वीट करके कहा कि मैं यह घोषणा करते हुए बहुत उत्साहित हूं कि मैंने एक्स/ट्विटर के लिए नया सीईओ नियुक्त कर लिया है. वह अगले 6 महीने के अंदर ट्विटर के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगी. अब इस्तीफे के बाद मेरी भूमिका प्रॉडक्ट, सॉफ्टवेयर और sysops की देखरेख करने वाले कार्यकारी अध्यक्ष और और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी की होगी.

यह भी पढ़ें : KKR vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल के इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

नई सीईओ के कार्यभार संभालने के बाद ही एलन मस्क अपने पद से इस्तीफा देंगे, लेकिन वे ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और चेयरमैन बने रहेंगे. आपको बता दें कि शुरुआत में ही एलन मस्क ने कहा था कि उनकी योजना ट्विटर के शीर्ष पद पर बने रहने की नहीं है. वे बाद में प्रॉडक्ट्स और सॉफ्टवेयर की देखभाल करेंगे. आपको बता दें कि ट्विटर के मालिक बनने के बाद एलन मस्क ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई सारे बदलाव किए हैं और साथ ही ट्विटर में कुछ नए फीचर्स भी एड किए हैं.

HIGHLIGHTS

  • एलन मस्क ने ट्विटर सीईओ पद से मुक्त होने का ऐलान करके सबको चौंका दिया
  • नई महिला अगले 6 महीने के अंदर ट्विटर के सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल लेंगी

Source : News Nation Bureau

Elon Musk business news in hindi Elon Musk tweet twitter ceo Musk new twitter ceo
      
Advertisment