KKR vs RR: युजवेंद्र चहल ने रचा इतिहास, आईपीएल के इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो के साथ पहले टॉप पर मौजूद थे, लेकिन जैसी ही चहल ने नितीश राना को आउट किया वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ब्रावो ने 161 मुकाबले में 1

author-image
Roshni Singh
New Update
Yuzvendra Chahl

Yuzvendra Chahl( Photo Credit : IPL, Twitter)

Yuzvendra Chahl IPL Records: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 56वां मुकाबला आज (11 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया. इस मैच में चहल ने नीतीश राणा के विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मुकाबले से पहले चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में सिर्फ 1 विकेट दूर थे, लेकिन जैसे ही उन्होंने नीतीश राणा को अपना शिकार बनाया वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

Advertisment

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चहल संयुक्त रूप से ड्वेन ब्रावो के साथ पहले टॉप पर मौजूद थे, लेकिन जैसी ही चहल ने नितीश राना को आउट किया वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. ब्रावो ने 161 मुकाबले में 183 विकेट अपने नाम किए थे. जबकि युजवेंद्र चहल ने  143 मुकाबले में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया और ब्रावो को पीछे छोड़ा.

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

युजवेंद्र चहल- 184 विकेट

ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट

पीयूष चावला- 174 विकेट

अमित मिश्रा- 172 विकेट

रविचंद्रन अश्विन- 171 विकेट

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने अपने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए हैं. अब राजस्थान को 20 ओवरों में 150 रन बनाने हैं. कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा वेंकटेश अय्यर ने 42 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली. वहीं युजवेंद्र चहल 25 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इसी के साथ चहल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.  ट्रेंट बोल्ट ने 2 विकेट लिए. संदीप शर्मा के खाते में 1 विकेट गया.

Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals IPL 2023 live yuzvendra chahal Yuzvendra Chahal ipl records most wicket in ipl Yuzvendra Chahal records Yuzvendra Chahal ipl 2023 ipl-2023
      
Advertisment