/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/27/fiji-earthquake-69.jpg)
Fiji Earthquake( Photo Credit : ANI)
Fiji Earthquake: ऑस्ट्रेलिया के पास दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थिति फिजी में भूकंप आने की खबर है. बताया जा रहा है कि फिजी की राजधानी सुवा में बुधवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई. ये भूकंप बुधवार सुबह 6.58 बजे आया. भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग सहम गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.
ये भी पढ़ें: BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, PM मोदी, शाह, नड्डा और गडकरी हर राज्य में करेंगे प्रचार
इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. एनसीएस के मुताबिक, ये भूकंप जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में आया. जो सुवा से दक्षिण पश्चिम में 591 किमी दूर महसूस किया गया.
An earthquake of magnitude 6.4 on the Richter Scale hit Suva, Fiji, at 6.58 am today: National Center for Seismology pic.twitter.com/cLdmheP49I
— ANI (@ANI) March 27, 2024
ये भी पढ़ें: ED की गिरफ्तारी, रिमांड के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई