logo-image
लोकसभा चुनाव

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, किम जोंग से सही समय आने पर करुंगा मुलाकात

अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलने को लेकर कहा है कि सही समय आने पर वे उनसे मुलाकात करेंगे।

Updated on: 02 May 2017, 09:28 AM

highlights

  • ट्रंप ने कहा, सही समय आने पर किम जोंग से करुंगा मुलाकात
  • 'ब्लूमबर्ग' को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा समय आने पर करुंगा मुलाकात

नई दिल्ली:

अमेरिका की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन से मिलने को लेकर कहा है कि सही समय आने पर वे उनसे मुलाकात करेंगे।

'ब्लूमबर्ग' को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ मुलाकात से मना नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अगर उनसे मिलना मेरे लिए ठीक होगा तो मैं जरूर मिलुंगा।

ट्रंप ने कहा कि ज्यादातर राजनैतिक लोग कभी नहीं कहेंगे कि वे किम जोंग से मिलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहता हूं कि सही वक्त और सही समय में उनसे मिलूंगा।

इसे भी पढ़ेंः नॉर्थ कोरिया ने कहा, हर हफ्ते करें परमाणु परीक्षण, अमेरिका ने दी चेतावनी

वहीं ट्रंप के इस बयान पर वाइट हाउस के प्रवक्ता स्पाइसर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि किम से मुलाकात के लिए जो शर्तें होनी चाहिए, वैसी परिस्थिती फिलहाल नहीं है।

इसे भी पढ़ेंः पेरिस समझौते पर बिगड़े ट्रंप के बोल- भारत फैलाए प्रदूषण और पैसा अमेरिका दे