logo-image

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर बोला हमला - कहा यह चीनी वायरस है न कि कोरोना वायरस

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने समर्थकों से मंगलवार को कहा कि अगर वह दोबारा निर्वाचित होते हैं तो अगले चार वर्ष में उनका प्रशासन अमेरिका को उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया का महाशक्ति बना देगा.

Updated on: 23 Sep 2020, 12:46 PM

वाशिंगटन:

Coronavirus (Covid-19): अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) नहीं रोक पाने के लिए एक बार फिर चीन पर हमला बोला और इसे 'चीनी वायरस' कहा, साथ ही अपने समर्थकों से अपील की कि वे इसे 'कोरोना वायरस' न बोलें क्योंकि यह नाम सुनने में इटली में कोई 'खूबसूरत स्थान' जैसा लगता है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की शह पर तुर्की फिर 'भड़का' जम्मू-कश्मीर पर

दोबारा निर्वाचित हुए तो अमेरिका को उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया की महाशक्ति बनें देंगे
पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने अपने समर्थकों से मंगलवार को कहा कि अगर वह दोबारा निर्वाचित होते हैं तो अगले चार वर्ष में उनका प्रशासन अमेरिका को उत्पादन के क्षेत्र में दुनिया का महाशक्ति बना देगा और अमेरिका की 'चीन पर निर्भरता को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. उन्होंने तीन नवंबर को होने वाले चुनाव को ' आर्थिक अस्तित्व का मुद्दा' करार देते हुए कहा कि महामारी से पहले अमेरिका आर्थिक स्तर पर अच्छा कर रहा था. उन्होंने कहा कि आपका पिछला साल काफी अच्छा रहा था और आप अपने रास्ते पर सही जा रहे थे-चीन ने जो किया उससे मैं बेहद दुखी हूं.

यह भी पढ़ें: ED ने दुबई में इकबाल मिर्ची की 200 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

उन्होंने महामारी को फैलने दिया. उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था. हमने दुनिया के इतिहास में सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश का निर्माण किया और अब भी हम ऐसा कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि यह चीनी वायरस है. यह कोरोना वायरस नहीं है. कोरोना सुनने में लगता है कि इटली का कोई स्थान हो-एक खूबसूरत स्थान. कोरोना,नहीं? यह चीनी वायरस है. वे यह नहीं कहना चाहते हैं. आप जानते हैं कि अतिवादी वामपंथी इसे नहीं कहना चाहते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति पहले भी कोरोना वायरस को चीनी वायरस कह चुके हैं.