logo-image

कोरोना के इंडियन वैरिएंट ने मचा रखा है दुनिया में कोहराम

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो भारत (India) में मिले कोरोना वायरस वैरिएंट का पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में भी हुई है.

Updated on: 12 May 2021, 12:15 PM

highlights

भारत में तेजी से बढ़ते संक्रमण के पीछे बी.1.617 वैरिएंट जिम्मेदार

भारत में मिले कोरोना वायरस वैरिएंट का पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में

भारत में बीते कई हफ्तों से प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए

संयुक्त राष्ट्र:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण की दूसरी लहर के बाद कई देशों ने अस्थायी तौर पर भारत से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है. उनका डर निर्मूल नहीं है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो भारत (India) में मिले कोरोना वायरस वैरिएंट का पुष्टि विश्व के दर्जनों देशों में भी हुई है. डब्ल्यूएचओ का मानना है कि भारत में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों के पीछे बी.1.617 वैरिएंट जिम्मेदार है. खास बात है कि भारत के अलावा ब्रिटेन में इस वैरिएंट के सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. भारत में बीती मार्च के बाद से ही संक्रमण के मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर जाने लगा था.

इसे वैरिएंट ऑफ कंर्सन बताया गया
डब्ल्युएचओ ने कहा है कि कोविड-19 का बी.1.617 वैरिएंट 'डब्ल्युएचओ के सभी 6 क्षेत्रों में 44 देशों से' एक ओपन एक्सेस डेटाबेस में अपलोड हुए 4500 से ज्यादा सैंपल्स में पाया गया है. भारत में पहली बार यह वैरिएंट बीते अक्टूबर में मिला था. महामारी पर साप्ताहिक अपडेट में डब्ल्युएचओ ने कहा '5 अतिरिक्त देशों में भी मामलों की रिपोर्ट्स मिली हैं.' इस हफ्ते की शुरुआत में संस्था ने इस वैरिएंट को 'वैरिएंट ऑफ कंसर्न' बताया था.

यह भी पढ़ेंः  Corona Live Updates :भारत में पिछले 24 घंटे में 3.48 लाख नए बीमार, 4205 मरीजों की मौत

ये देश पहले से शामिल
इससे पहले इस सूची में ब्रिटेन, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में मिले कोविड-19 के अन्य वैरिएंट्स का नाम शामिल था. इन वैरिएंट्स वास्तविक रूप से ज्यादा खतरनाक माना गया था. क्योंकि वे या तो तेजी से फैल सकते हैं या वैक्सीन सुरक्षा से बचकर निकलने में सक्षम हैं. डब्ल्युएचओ ने बुधवार को बताया कि बी.1.617 को सूची में इसलिए जोड़ा गया था, क्योंकि यह वास्तविक वायरस से ज्यादा संक्रामक नजर आ रहा था. इस दौरान संस्था ने अलग-अलग देशों में तेजी से बढ़ रहे मामलों पर जोर दिया.

यह भी पढ़ेंः दिख रही राहतः 24 घंटे में 3.48 लाख कोरोना केस, 4200 की मौत

भारत में कोरोना वायरस के हाल
130 करोड़ से ज्यादा आबादी वाला भारत कोरोना वायरस महामारी से विश्व का दूसरा सर्वाधिक प्रभावित देश है. पहले स्थान पर अमेरिका का नाम आता है. भारत में बीते कई हफ्तों से प्रतिदिन 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, प्रतिदिन करीब 4 हजार लोगों की जान जा रही है. वायरस की दूसरी लहर ने राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई जैसे बड़े शहरों पर भी जकड़ मजबूत बना ली है. डब्ल्युएचओ ने कहा है कि अब तक भारत में मिले पॉजिटिव केस का 0.1 फीसदी ही जेनेटिकली सीक्वेंस्ड किया गया है.