Covid-19 Crisis: दुनिया में करीब 13% Museums अब दोबारा कभी नहीं खुल पाएंगे

अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (सोमवार को) पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) और अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (आईसीओएम) द्वारा जारी किए दो अध्ययनों में कहा गया है कि कोविड-19 का संग्रहालयों पर काफी असर पड़ा है, करीब 90 प्रतिशत या 85,000 से अधिक संस्थान लंबे समय से बंद हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
delhi food

COVID 19 crisis( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

संयुक्त राष्ट्र की सांस्कृतिक एजेंसी ने आगाह करते हुए कहा कि हो सकता है विश्व में 13 प्रतिशत संग्रहालय कभी दोबारा ना खुलें. वैश्विक महामारी कोविड-19 (CoronaVirus COvid-19)  के कारण विश्वभर में करीब 90 प्रतिशत संग्रहालय अभी बंद हैं. अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (सोमवार को) पर संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) और अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय परिषद (आईसीओएम) द्वारा जारी किए दो अध्ययनों में कहा गया है कि कोविड-19 का संग्रहालयों पर काफी असर पड़ा है, करीब 90 प्रतिशत या 85,000 से अधिक संस्थान लंबे समय से बंद हैं. वहीं अफ्रीका और छोटे द्वीपों पर स्थित विकासशील देशों (एसआईडीएस) में केवल पांच प्रतिशत ही दर्शकों को ऑनलाइन सामग्री मुहैया करा सकते हैं.

Advertisment

और पढ़ें: 3 लाख से अधिक मौतों के साथ वैश्विक आंकड़ा 46 लाख पार, अमेरिका बाद रूस दूसरे नंबर पर

एजेंसी ने एक बयान में कहा, 'विश्वभर में करीब 13 प्रतिशत संग्रहालय शायद कभी दोबारा नहीं खुलेंगे.' दोनों अध्ययन संग्रहालय और संग्रहालय संस्थानों पर कोविड-19 के प्रभाव का आकलन करने के लिए किए गए. इसमें कई देशों के लोगों और संग्रहालय पेशेवरों को भी शामिल किया गया. इनका लक्ष्य यह क्षेत्र महामारी से कैसे निपट रहा है और इन संस्थानों की कैसे मदद की जाए यह पता लगाना भी था.

यूनेस्को की महानिदेशक ऑड्रे एज़ोले ने कहा, 'हालय समाज को बदलने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ इस संकट से निपटने में हमें उनकी मदद करनी चाहिए और उन्हें उनके दर्शकों से जोड़े रखना चाहिए.'

Museums CoronaVirus Covi-19 corona-virus coronavirus-updates coronavirus Covid 19 Crisis
      
Advertisment