3 लाख से अधिक मौतों के साथ वैश्विक आंकड़ा 46 लाख पार, अमेरिका बाद रूस दूसरे नंबर पर

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 46 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख आठ हजार से अधिक हो गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
COVID 19

दुनिया के लिए काल बनकर आया है कोरोना संक्रमण.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हुए लोगों का वैश्विक आंकड़ा 46 लाख से अधिक हो गया है. वहीं, महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी तीन लाख आठ हजार से अधिक हो गई है. अमेरिका (America) की जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने नवीनतम आंकड़े जारी कर कहा, 'दुनियाभर में शनिवार सुबह तक कुल 45 लाख 53 हजार 406 लोग कोविड-19 संक्रमण से संक्रमित हुए, जिनमें से मरने वालो की संख्या 3 लाख 07 हजार 486 रही.' कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित देश अमेरिका में कुल 87 हजार 530 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 14 लाख 42 हजार 819 मामले दर्ज किए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी बोले- आर्थिक पैकेज के नाम पर साहूकार न बने मोदी सरकार

अन्य देशों की स्थिति
इसके बाद प्रभावित अन्य देशों की सूची में कोविड-19 संक्रमण के 2 लाख 62 हजार 843 मामलों के साथ रूस का स्थान है. वहीं, 2 लाख 38 हजार 04 मामलों के साथ ब्रिटेन, 2 लाख 30 हजार 183 मामलों के साथ स्पेन, 2 लाख 23 हजार 885 मामलों के साथ इटली, 2 लाख 18 हजार 223 मामलों के साथ ब्राजील, 1 लाख 79 हजार 630 मामलों के साथ फ्रांस, 1 लाख 75 हजार 233 मामलों के साथ जर्मनी, 1 लाख 46 हजार 457 मामलों के साथ तुर्की और 1 लाख 16 हजार 635 मामलों सहित इरान महामारी से अन्य सबसे अधिक प्रभावित हुए देशों में शामिल हैं.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस का काला साया, अमेरिका में रिटेल सेल्स के आंकड़ों में भयंकर गिरावट

भारत ने चीन को पीछे छोड़ा
सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, वैश्विक मौतों के आंकड़े की बात की जाए, तो कुल 34 हजार 78 मौतों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. महामारी के चलते हुई दस हजार से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में 31 हजार 610 मौतों के साथ इटली, 27 हजार 532 मौतों के साथ फ्रांस, 27 हजार 495 मौतों के साथ स्पेन और 14 हजार 817 मौतों के साथ ब्राजील शामिल हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 2,752 हो गई और संक्रमितों की संख्या 85,940 पर पहुंच गई. पिछले 24 घंटों में 103 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई और 3,970 नए मामले सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब भी 53,035 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 30,152 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज देश छोड़कर चला गया है.

HIGHLIGHTS

  • 46,29,407 लोग अब तक दुनिया में कोरोना संक्रमित.
  • मौतों का आंकड़ा 3 लाख 8 हजार के पार.
  • भारत ने कुल मामलों में चीन को पीछे छोड़ा.
russia Corona Lockdown corona-virus America Corona Epidemic covid-19 france
      
Advertisment