Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अमेरिका ऐसा कदम उठाने जा रहा है जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे

Coronavirus (Covid-19): अमेरिकी राजकोष विभाग 2.9 हजार अरब डॉलर के बॉन्ड बेचकर यह राशि जुटाएगा. यह कर्ज यह मानकर लिया जाएगा कि 800 अरब डॉलर का शेष नकद जून के अंत तक समाप्त हो जाएगा.

Coronavirus (Covid-19): अमेरिकी राजकोष विभाग 2.9 हजार अरब डॉलर के बॉन्ड बेचकर यह राशि जुटाएगा. यह कर्ज यह मानकर लिया जाएगा कि 800 अरब डॉलर का शेष नकद जून के अंत तक समाप्त हो जाएगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Donald Trump

डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): अमेरिका (US) के राजकोषीय विभाग ने कहा है कि वह कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Coronavirus Epidemic) से निपटने के लिए अप्रैल-जून तिमाही के दौरान करीब तीन हजार अरब डॉलर का कर्ज लेने की योजना बना रहा है. अखबार ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मुताबिक यह 2008 के वित्तीय संकट के चरम पर पहुंचने के दौरान लिए गए कर्ज से पांच गुना अधिक है. एक आधिकारिक बयान में सोमवार को बताया गया कि अप्रैल-जून तिमाही के दौरान, अमेरिकी राजकोष विभाग 2.9 हजार अरब डॉलर के बॉन्ड बेचकर यह राशि जुटाएगा. यह कर्ज यह मानकर लिया जाएगा कि 800 अरब डॉलर का शेष नकद जून के अंत तक समाप्त हो जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कमोडिटी दिल्ली में पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये हुआ महंगा, फटाफट चेक करें नए रेट

इसमें कहा गया कि निजी नियोजन के आधार पर बॉन्ड बेचकर कर्ज ली जाने वाली यह राशि कोविड-19 प्रकोप के असर की वजह से है जिसमें व्यक्तियों एवं कारोबारों को मदद देने के लिए नये कानून में आने वाला खर्च, कर की राशि में बदलाव और जून के अंत में राजकोषीय नकद शेष में बढ़ोतरी का अनुमान शामिल है. अमेरिकी राजकोषीय विभाग ने कहा कि यह कर्ज इस साल फरवरी में घोषित राशि से 3,055 अरब डॉलर ज्यादा है. इसने बताया कि पहली तिमाही के दौरान, राजकोष ने 477 अरब डॉलर के बॉन्ड बेचकर कर्ज लिया था और तिमाही 515 अरब डॉलर के शेष नकद के साथ समाप्त हुआ था.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Rate Today 5 May 2020: MCX पर सोने-चांदी में सीमित दायरे में कारोबार के आसार, जानें आज की रणनीति

अमेरिका में सीनेट का सत्र शुरू
अमेरिका में कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच सीनेट का सत्र सोमवार को फिर से शुरू हो गया. हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि नए सहायता पैकेज पर क्या स्थिति रहेगी. उधर, अमेरिका में इस मुद्दे पर बहस तेज होती जा रही है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का किस प्रकार सबसे बेहतर तरीके से मुकाबला किया जाए और तबाह हो चुकी अर्थव्यवस्था को कैसे पटरी पर लाया जाए ? मार्च के बाद पहली बार 100 सीनेटर सत्र में हिस्सा लेंगे. मार्च में सदन की कार्यवाही स्वास्थ्य खतरे की वजह से टाल दी गई दी थी. वाशिंगटन क्षेत्र वायरस हॉट स्पॉट है और यहां लोगों को घरों में ही रहने के आदेश हैं.

यह भी पढ़ें: फोनपे (PhonePe) के जरिए घर बैठे होगी मोटी इनकम, सिर्फ 500 रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश

सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने सत्र की शुरुआत की और वायरस के प्रकोप के बजाय राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रत्याशियों की पुष्टि करने के एजेंडे पर ध्यान केंद्रित करने के अपने निर्णय का बचाव किया. मैक्कोनेल ने कहा कि हमें राष्ट्र के लिए अहम काम करना है. सीनेट के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य बहस के लिए शर्ते तय करने की कोशिश में लगे हैं और इस बात से निराश हैं कि सदन की स्पीकर नेंसी पेलोसी पहले के सहायता संबंधी विधेयकों में डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राथमिकताएं शामिल कराने में कामयाब रही थीं. वे करीब तीन हजार अरब डॉलर से ज्यादा का संघीय कोष देने के अनिच्छुक हैं जिसे कांग्रेस पहले ही वायरस राहत के लिए मंजूरी दे चुकी है. (इनपुट भाषा)

covid-19 coronavirus lockdown America Donald Trump US Coronavirus Lockdown debt Economic Package
      
Advertisment