अमेरिका में विकराल रूप से रहा कोरोना, एक दिन में 76 हजार नए मामले

दुनिया के देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका (America) है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 76,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है.

दुनिया के देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका (America) है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 76,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
कोरोना वाइरस Corona Virus

अमेरिका में विकराल रूप से रहा कोरोना( Photo Credit : फाइल फोटो)

दुनिया के देशों में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संकट से सबसे ज्यादा पीड़ित अमेरिका (America) है. अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 76,000 से ज्यादा कोरोना के केस मिले हैं, जो किसी भी देश में महामारी शुरू होने के बाद से सबसे बड़ा उछाल है. जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अब तक 41 लाख से अधिक लोग कोरोना से पीड़ित हैं.

Advertisment

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़े बताते हैं कि अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 76,570 मामले सामने आए हैं. वहीं 1,225 लोगों को कोरोना वायरस के मौत हो गई. ताजा आंकड़ों के बाद अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रभावित लोगों का आंकड़ा 41 लाख 77 हजार 445 पहुंच गया है. वहीं कोरोना से अमेरिका में अब तक एक लाख 47 हजार 488 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.   

यह भी पढ़ेंः देश के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, नुकसान की खबर नहीं

दूसरी तरफ ब्रिटेन में दर्जनों देशों से आने वाले यात्रियों को अब दो सप्ताह तक सेल्फ आइसोलेट की प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा. यात्रियों को यह राहत शुक्रवार से ही दे दी गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार 75 देशों और ब्रिटिश विदेशी क्षेत्रों से आने वाले लोगों के लिए नियमों में ढील दी जा रही है. शुक्रवार सुबह से फ्रांस, इटली, बेल्जियम, जर्मनी और अन्य दर्जनों देशों से ब्रिटेन पहुंचने वाले लोगों को अब 14 दिन तक आइसोलेशन में नहीं रहना पड़ेगा.

ब्राजील और भारत में कोरोना का संक्रमण अब ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है. कुल मौत के मामले में ब्राजील दूसरे नंबर पर पहुंच गया है, जबकि भारत भी कुल केस के मामले में तीसरे पायदान पर आ चुका है. भारत से ऊपर सिर्फ ब्राजील और अमेरिका हैं.

देश का नामकोरोना से संक्रमित लोगों की संख्याकोरोना से मृत लोगों की संख्या
1अमेरिका4,177,445146,183
2ब्राजील2,231,87182,890
3भारत1,239,68429,890
4रूस789,19012,745
5पेरू366,55017,455
6स्पेन314,63128,426
7चिली336,4028,722
8ब्रिटेन296,37745,501
9मैक्सिको362,27441,190
10इटली245,03235,082
11ईरान281,41314,853
12पाकिस्तान269,1915,709
13सऊदी अरब258,1562,601
14तुर्की222,4025,545

Source : News Nation Bureau

America Corona coronavirus-covid-19
Advertisment