Advertisment

Corona लील रहा एक मिनट में 7 जिंदगी, तो भुखमरी से मर रहे 11 लोग

बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Hunger

सैन्य संघर्ष वाले देशों की स्थिति काफी दयनीय.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

गरीबी उन्मूलन के लिए काम करने वाले संगठन ऑक्सफैम ने कहा है कि दुनियाभर में भुखमरी (Hunger) के कारण हर एक मिनट में 11 लोगों की मौत होती है और बीते एक साल में पूरी दुनिया में अकाल जैसे हालात का सामने करने वाले लोगों की संख्या छह गुना बढ़ गई है. ऑक्सफैम ने ‘दि हंगर वायरस मल्टीप्लाइज’ नाम की रिपोर्ट में कहा कि भुखमरी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या से अधिक हो गई है. कोविड-19 (COVID-19) के कारण दुनिया में हर एक मिनट में करीब सात लोगों की जान जाती है.

Advertisment

15.5 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा के संकट से जूझ रहे

ऑक्सफैम अमेरिका के अध्यक्ष एवं सीईओ एब्बी मैक्समैन ने कहा, ‘आंकड़े हैरान करने वाले हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि ये आंकड़े उन लोगों से बने हैं जो अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे हैं,’ रिपोर्ट में कहा गया कि दुनिया में करीब 15.5 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा के भीषण संकट का सामना कर रहे हैं और यह आंकड़ा पिछले वर्ष के आंकड़ों की तुलना में दो करोड़ अधिक है. इनमें से करीब दो तिहाई लोग भुखमरी के शिकार हैं और इसकी वजह है उनके देश में चल रहा सैन्य संघर्ष. मैक्समैन ने कहा, ‘कोविड-19 के आर्थिक दुष्प्रभाव और बेरहम संघर्षों, विकट होते जलवायु संकट ने 5,20,000 से अधिक लोगों को भुखमरी की कगार पर पहुंचा दिया है. वैश्विक महामारी से मुकाबला करने के बजाए, परस्पर विरोधी धड़े एक दूसरे से लड़ रहे हैं, जिसका असर अंतत: उन लाखों लोगों पर पड़ता है जो पहले ही मौसम संबंधी आपदाओं और आर्थिक झटकों से बेहाल हैं.’

यह भी पढ़ेंः मसूरी पहुंचने वाले सैलानियों के लिए प्रशासन ने बढ़ाई सख्ती, जानें नियम

कोरोना काल में भी सैन्य खर्च 51 अरब डॉलर बढ़ा

ऑक्सफैम ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बावजूद विश्व भर में सेनाओं पर होने वाला खर्च महामारी काल में 51 अरब डॉलर बढ़ गया, यह राशि भुखमरी को खत्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र को जितने धन की जरूरत है उसके मुकाबले कम से कम छह गुना ज्यादा है. इस रिपोर्ट में जिन देशों को ‘भुखमरी से सर्वाधिक प्रभावित’ की सूची में रखा है वे देश हैं अफगानिस्तान, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सीरिया और यमन. इन सभी देशों में संघर्ष के हालात हैं. मैक्समैन ने कहा, ‘आम नागरिकों को भोजन पानी से वंचित रखकर और उन तक मानवीय राहत नहीं पहुंचने देकर भुखमरी को युद्ध के हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. बाजारों पर बम बरसाए जा रहे हों, फसलों और मवेशियों को खत्म किया जा रहा हो तो लोग सुरक्षित नहीं रह सकते और न ही भोजन तलाश सकते हैं.’

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • कोरोना संक्रमण ले रहा एक मिनट में 7 जानें
  • 15.5 करोड़ लोग खाद्य असुरक्षा से पीड़ित
  • इसके बावजूद सैन्य खर्च में 51 अरब डॉलर की वृद्धि
covid-19 कोरोना संक्रमण Oxfam report भुखमरी सैन्य खर्च corona-virus कोविड-19 Corona Epidemic Hunger
Advertisment
Advertisment