दुनिया में Corona के मामले 29 करोड़ पार, अब तक 54.5 लाख की मौत   

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,960,261 मामले हैं जबकि 482,017 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में संक्रमितों के 22,328,252 मामले हैं जबकि 619,654 लोगों की मौत हुई हैं.

author-image
Vijay Shankar
New Update
Covid case in world

Covid case in world ( Photo Credit : File Photo)

दुनिया में फिर से कोरोना के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. दुनिया में कोरोना के मामले बढ़कर 29.5 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. इस महामारी से अब तक कुल 54.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है जबकि 9.24 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है. ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं. बुधवार की सुबह अपने नए अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले 295,010,012, मरने वालों की संख्या 5,456,350 और टीकाकरण करवा चुके लोगों की संख्या बढ़कर क्रमश: 9,247,893,026 हो गई है. सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 57,048,800 और 830,068 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : चीन के युझोउ में लॉकडाउन, 10 लाख आबादी वाले शहर में मिले कोविड केस

कोरोना मामलों में भारत दूसरा सबसे प्रभावित देश है, जहां कोरोना संक्रमितों के 34,960,261 मामले हैं जबकि 482,017 लोगों की मौत हुई है, इसके बाद ब्राजील में संक्रमितों के 22,328,252 मामले हैं जबकि 619,654 लोगों की मौत हुई हैं. सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, 50 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (13,722,759), फ्रांस (10,694,804), रूस (10,390,052), तुर्की (9,654,364), जर्मनी (7,279,037), इटली (6,566,947), स्पेन (6,785,286), ईरान (6,200,296), अर्जेटीना (5,820,536) और कोलंबिया (5,203,374) हैं. जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा मौतों का आंकड़ा पार कर लिया है, उनमें रूस (305,906), मेक्सिको (299,581), पेरू (202,818), यूके (149,417), इंडोनेशिया (144,105), इटली (138,045), ईरान (131,736), कोलंबिया (130,100), फ्रांस (125,551), अर्जेटीना (117,294), जर्मनी (112,707) और यूक्रेन (102,717) शामिल हैं.

Source : News Nation Bureau

54.5 lakh deaths कोविड Corona case कोरोना COVID 29 crores in the world रोहित शर्मा के 5 महारिकॉर्ड करोड़ केस
      
Advertisment