गोलीबारी में क्लीवलैंड के पुलिस अधिकारी की मौत, आरोपियों की तलाश जारी

क्लीवलैंड के एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है जबकि इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है.

क्लीवलैंड के एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है जबकि इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
murder

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : न्यूज नेशन)

क्लीवलैंड के एक पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की गोली लगने से मौत हुई है जबकि इस घटना को अंजाम देने वालों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शहर के पश्चिमी क्षेत्र में बृहस्पतिवार रात 10 बजे के करीब यह गोलीबारी हुई. पुलिस प्रमुख काल्विन विलियम्स ने संवाददाताओं को बताया कि मारा गया पुलिसकर्मी बीते 25 सालों से विभाग के साथ काम कर रहा था.

Advertisment

ये भी पढ़ें- मुंबई में कंगना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने किया ये काम

उन्होंने कहा, “क्लीवलैंड ने अपने सबसे उम्दा अफसरों में से एक को खो दिया.” मारे गए अधिकारी के नाम की जानकारी अभी नहीं दी गई है. क्लीवलैंड पुलिस पेट्रोलमेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जेफ फोलमर ने कहा कि एक अन्य व्यक्ति भी अधिकारी की कार में मृत मिला है हालांकि वह पुलिसकर्मी नहीं है. पुलिस ने उस व्यक्ति का विवरण भी तत्काल जारी नहीं किया है. जांचकर्ताओं ने शुक्रवार की सुबह लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध हमलावर को पकड़ने में उनकी मदद करें.

Source : Bhasha

USA Firing Police Officer Cleveland Ohio
      
Advertisment